सीएम फेस पर क्या बोले-नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश कार्यसमिति के पहले चरण राजनैतिक प्रस्ताव पेश और चर्चा होगी, चुनाव की रणनीति बनेगी-नरेन्द्र सिंह तोमर
ग्वालियर. ग्वालियर में शनिवार को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश में सीएम फेस पर बड़ा ही गोल मोल जवाब दिया है। जब उनसे पूछा गया कि भाजपा की सरकार बनती है तो क्या सीएम फेस शिवराज सिंह ही रहेंगे। इस पर केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान हैं, सिंधिया हैं और कैलाश विजयवर्गीय हैं।
रविवार यानी 20 अगस्त को प्रदेश कार्यसमिति बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में पूरे राज्य भर 1500 से अधिक कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और शाम 4 बजे समापन सत्र में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, मप्र के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, सीएम शिवराज सिंह, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, चुनाव प्रभारी केन्द्रीय भूपेन्द्र यादव, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी चुनाव समिति के संयोजक केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर पत्रकारों से चर्चा करते हुए दी। पत्रकारवार्ता में मंत्री भारतसिंह कुशवाह, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, प्रद्युम्नसिंह तोमर, ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा आदि शामिल थे।
2003 में बिजली उत्पादन महज 2900 मेगावाट था
जब हमने वर्ष 2003 में मप्र की सरकार में आये थे उस समय बिजली का उत्पादन महज 2900 मेगावाट था न तो बिजली गांव को और न ही शहर को मिल पाती थी। आज हमें यह बताते हुए खुशी हो रही आज बिजली का उत्पादन 28हजार मेगावाट है। आज के समय मे ंहम सरप्लस स्टेट हैं।
कार्यसमिति के पहले चरण पेश होगा राजनैतिक प्रस्ताव, चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी
भाजपा ने मध्यप्रदेश में अपने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। इस दौरान कल ग्वालियर में प्रदेश कार्यमिति की बैठक होने वाली है। बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे। इस बैठक में प्रदेश भर से पार्टी के 1800 नेता शामिल होंगे। इससे पहले विधानसभा चुनाव की प्रदेश भर में तैयारी चल रही है। 230 में से 210 विधानसभा के सम्मेलन हो चुके हैं। इसी क्रम में रविवार को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक यहां पर हो रही है। पहले चरण में राजनैतिक प्रस्ताव पारित किया जायेगा। इसके बाद संभाग स्तर पर रणनीति पर चर्चा की जायेगी। गांवों तक सड़को का जाल और विद्युत की आपूर्ति बड़ा बदलाव हे।
आयुष्मान योजना मे जेएएच में 100 करोड़ रूपये का उपचार
आयुष्मान योजना के तहत 5-6 माह में अकेले जयारोग्य चिकित्सालय में गरीबों का निःशुल्क उपचार 100 करोड़ रूपये से हुआ है। यह पैसा कुल मिलाकर गरीबो का ही बचा है उनकी जेब में है। यह दुनिया अनोखी योजना है। ऐसाी योजना कहीं नहीं है।