MP BJP में पार्टी ने हनी ट्रैप मामले में जिस नेता को पद से हटाया था, उसे फिर से गले लगाया
भोपाल. एमपी में इलेक्शन टाइम में सत्ताधारी दल के सिलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, पार्टी ने हनी ट्रैप मामले को लेकर जिस नेता को पद से हटाया था, उसे फिर से गले लगा लिया। इतना ही नहीं चुनाव को लेकर अहम जिम्मेदारी भी सौंपी है।
ये नेता पद से हटाए जाने के बाद लंबे समय तक अज्ञातवास में रहे। विरोधियों के यहां चक्कर भी काट आए, लेकिन दामन पर लगे दाग की वजह से वहां एंट्री नहीं मिली। थक हारकर अपनों से गुहार लगाई। जिसके बाद उन्हें एक विधानसभा क्षेत्र का इंचार्ज बनाया गया है। उन्हें जिम्मेदारी मिलने के बाद से सवाल उठने लगे हैं कि क्या महिला अपराधों के मामले में जीरो टॉलरेंस सिर्फ मंच के भाषण तक सीमित है। वैसे इससे पहले सेक्स रैकेट चलाने के मामले में सजा पा चुके एक नेता पुत्र की भी हाल ही में पार्टी में एंट्री हो चुकी है।