ग्वालियर में 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, मासूम ने सुनाई आपबीती

ग्वालियर. वो मेरा मुंह दबाकर ले गए। फिर मुझे लिटाकर मेरे ऊपर बैठ गए। मेरा गला दबाया। ये बातें 11 साल की बच्ची ने बताई। उसके साथ उसके मुंह बोले मामा ने दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी अपने गंदे इरादों में सफल हो पाता, इससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे पकड़ लिया। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है। मामला ग्वालियर के पिंटो पार्क इलाके का है। बच्ची ने आरोपी की पूरी करतूत बताई। बच्ची डरी हुई थी, लेकिन उसने बिना हिचक के पुलिस के सामने पूरी घटना बताई। वो मुझे मेला घुमाने का कहकर अपने साथ ले गए, उन्होंने मेरा मुंह दबाया और फिर खंडहर जैसी जगह पर ले गए। वहां मुझे लिटाकर मेरे ऊपर बैठ गए। मैं चिल्लाई तो मेरा गला दबाने लगे। मैं डर गई थी। मामा ऐसा क्यों कर रहे थे, समझ नहीं आ रहा था। तभी वहां पुलिस अंकल आ गए। पुलिस अंकल को देखकर वो भागने लगे, लेकिन उन्होंने मामा को पकड़ लिया। और मुझे बचा लिया। जब बच्ची से पूछा कि आरोपी को आपका मामा है, तो वह उसने बताया- कोई नहीं है, बस मम्मी उसे भैया बोलती है।

बच्ची ने हार नहीं मानी, चीख सुन पुलिस पहुंच गई
करीब रात 9 बजे राजेन्द्र ने दो बच्चों को झूला सेक्टर में एक दुकान पर बैठा दिया। इसके बाद बड़ी बेटी को झूला सेक्टर के पीछे खंडहर बनी दुकानों में पहुंचा। बच्ची ने जाने से मना किया, तो मुंह दबाकर ले गया। आरोपी ने बच्ची के साथ गलत काम करने की कोशिश की, तभी बच्ची ने चिल्लाना शुरू कर दिया। उसने जान से मारने की धमकी दी। बच्ची ने हार नहीं मानी और शोर मचाने लगी। इसके बाद आरोपी ने गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। वहां से गश्त करते हुए निकल रहे पुलिस जवान शैलेन्द्र और रामबरन ने बच्ची की चीख सुन ली। वह खंडहर में पहुंचे तो आरोपी बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। उन्होंने तत्काल आरोपी को पकड़ा और बच्ची को सुरक्षित किया। दोनों आरक्षकों ने बच्ची की दोनों बहनों को दुकान से उठाया और मेला थाना लेकर पहुंचे। यहां थाना प्रभारी मेला अमर सिंह सिकरवार को पूरी घटना बताई।

तीनों बच्चियों को मां को सौंपा
थाना प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि आरोपी ने 11 साल की बच्ची की छोटी बहनों को मेले के झूला सेक्टर के पास ही एक चाट की दुकान पर खाने का सामान दिला कर बैठा दिया था। बाद में पुलिस ने बच्चियों को उनकी मां के सुपुर्द कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *