DM जनसुनवाई में पिता पुत्र और नाती ने उड़ेला पेट्रोल सुरक्षा कर्मियों ने दबोचा
ग्वालियर. आवास तोड़ने से था परेशान एक परिवार ने कलेक्टर की जनसुनवाई में सुनवाई नहीं होने पर अपने शरीरपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक को पेट्रोल डालते देखकर अधिकारियों व उसके पास मौजूद लोगों के साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते उसे पकड़ लिया और बाहर ले गये। मामले का पता चलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आज मंगलवार की दोपहर कलेक्टर जनसुनवाई में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब शिकायत लेकर आये एक परिवार के 4 सदस्यों ने पेट्रोल अपने ऊड़़ेला और आग लगाने के लिये
उनकी हरकत देखते ही जनसुनवाई कर रहे अधिकारी और उसके आस-पास मौजूद अन्य लोगों ने उसके पकड़ा और मामले का पता चलते ही सुरक्षा गार्ड भी मौके पर पहुंचे और उसे अपनी निगरानी में ले लिया।
यह है पूरा मामला
सिरोल निवासी कदमसिंह जाटव, अपने बेटे रामकिशोर नाती हेमंत और गोपाल ने बताया कि पिछले साल मई माह में उनका जो आवास सरकार ने दिये थे उन्हें पंचायत कार्यालय के नाम पर तोड़ा गया था और पिछले 8 माह से वह जनसुनवाई में लगातार अपनी शिकायत करने आ रहे हैं। लेकिन उनकी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

