राज्यसभा चुनाव नजदीक, विधायकों को बचाने में जुटी कांग्रेस, 65 विधायको को अलग रिसॉर्ट में भेजा
गुजरात. विधायकों द्वारा विधायकी और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने के बाद कांग्रेस गुजरात कांग्रेस पार्टी सकते में है। राज्यसभा के चुनाव नजदीक है और कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए अपने दो उम्मीदवार मैदान में उतरने का फैसला लिया है लेकिन कांग्रेस से जिस तरह लगातार विधायक अपने पद से इस्तीफा दे रहे है इससे साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस को अपने उम्मीदवारों को जितना इतना आसान नहीं होगा।
राज्य स्तर के नेताओं को विधायकों की निगरानी में लगाया
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के 21 विधायक अंबाजी रिसॉर्ट पहुंचे है। दूसरी राज्यसभा सीट जीतने के लिए कुनबा संभालना बेहद जरूरी है। 65 विधायक को जोन वाइज अलग अलग जगह भेजा गया। अब तक 8 विधायक इस्तीफा दे चुके है वहीं हैरानी इस बात की है कि विधायका टूटने के डर से जयपुर रिसॉर्ट ले जाए गए 3 विधायक भी इस्तीफा दे चुके है हालांकि कांग्रेस अब नींद से जागी है और बाकी बचे विधायकों को बचाने की जुगत में लग गई है। कांग्रेस अपने बाकी बचे विधायकों को गुजरात के अलग-अलग रिसॉर्ट में रखा गया है और राज्य स्तर के नेताओं को विधायकों की निगरानी में लगा दिया है। राजकोट के निलसिटी रिसोर्ट में सौराष्ट्र के विधायकों को बुलाया गया सौराष्ट्र से और विधायक नहीं टूटें इसके लिए तमाम विधायकों को राजकोट के रिसॉर्ट में बुलाया गया।

