इंटक ने कर्मचारी समस्याओं के निराकरण हेतु मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा को दिया ज्ञापन
शहर वृत्त ग्वालियर में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को नही मिला 6 माह से बोनस की राशि तत्काल दिलवाने हेतु संगठन ने प्रबंध संचालक से की मांग
ग्वालियर मप्र संविदा ठेका कर्मचारी संघ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एलके दुबे के नेतृत्व में विद्युत कर्मचारियों ने ग्वालियर अल्प प्रवास पर आये मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा को ज्ञापन दिया गया । जिसमें प्रमुख रूप से परीक्षण सहायक संविदा की वेतन विसंगति को दूर करने, वितरण केन्द्रों पर राजस्व संग्रहण हेतु तिजोरी/लॉकर उपलब्ध कराने, उपकेन्द्रों पर कार्यरत परीक्षण सहायकों/आउसोर्स आपरेटरों को मोबाइल इंटरनेट, सहायक राजस्व अधिकारियों की वेतन विसंगति को दूर करने,संविदा /आउटसोर्स कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश देने या अवकाश के दिन कार्य करने पर प्रतिपूर्ती देने, भिण्ड मुरैना में मीटर रीडरों की भर्ती कर मीटर रीडिंग का कार्य उन्ही से करवाने, संविदा /आउटसोर्स कर्मचारियों का बीमा कम्पनी अपने स्तर से करवाये एवं दुर्घटना होने पर मृत संविदा /आउटसोर्स कर्मचारी के आश्रित को स्थाई अनुकम्पा नियुक्ती दी जाए, सिंगवारी मालनपुर, गणेशपुरा, महाराजपुरा, कांचमील ग्वालियर व कमतरी (दिमनी डीसी) सहित अन्य उपकेन्द्रों में हो रहे जल भराव की समस्या को दूर किया जाए ।
सेवा निवृत्त कर्मचारियों की बीमा राशि जीएसएलआई-जीटीआईएस का भुगतान 2 वर्षों से लम्बित है शीघ्र भुगतान किया जाए । मध्य क्षेत्र वितरण कम्पनी अन्तर्गत श्योपुर वृत्त व विदिशा वृत्त में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को 1 प्रतिशत मिलने वाली वार्षिक वेतन वृध्दि नही दी गई शीघ्र दिलवाया जाए । शहर वृत्त ग्वालियर में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को बोनस 6 माह से नही दिया गया है ।शीघ्र प्रदान किया जाए, जिन आउटसोर्स कर्मचरियों के तार मिस्त्री प्रमाण पत्र कम्पनी द्वारा दे दिये गए है ।उन कर्मचारियों को कुशल श्रमिक की श्रेणी में रखा जाए । कार्यरत नियमित कर्मचारी के दुर्घटना में मृत हो जाने पर आश्रित को स्थाई अनुकम्पा नियुक्ती दी जाए एवं संविदा में दी गई नियुक्ती को नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया जिस पर प्रबंध संचालक द्वारा संगठन को आश्वस्त किया कि सभी बिन्दुओं का निराकरण शीघ्र किया जाएगा ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एलके दुबे, अध्यक्ष आरके कौशिक, कार्यवाहक अध्यक्ष अमरेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष विद्याकान्त मिश्र, आशीष उर्मलिया, धीरेन्द्र श्रोत्रीय, सिवेन्द्र प्रताप सिंह, नीरज खरे, सुदामा प्रसाद,मोहन बाथम सहित सभी कर्मचारी उपस्थित हुए ।

