Congress President -कौन होगा कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, गहलोत के बाद अब पायलट ने दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली. Congress President कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिये चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद से सियासी गलियारों में चर्चायें तेज हो गयी है। इस पद के लिये उम्मीदवारों के नाम को लेकर सबके मन में जिज्ञासा बनी हुई है। कांग्रेस की टॉप रैंक के लिये कई नाम सामने आ चुके हैं। शशि थरूर ओर अशोक गेहलोत के नाम को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी है। अब सचिन पायलट ने भी कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर बयान दिया है। पायलट ने बताया ने है कि अक्टूबर में तस्वीर साफ हो जायेगी कि कांग्रेस की कमान किसके हाथ में होगीं।
पायलट बोले, गुलाम नबी पर
आजाद व अन्य नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने पर उन्होंने कहा, आज समय था भाजपा व केन्द्र सरकार के खिलाफ चल रही मुहिम में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का, अपनी भूमिका निभाने का, लेकिन कहीं न कहीं यह नेता अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटे हैं। जैसा सोनियांगांधी स्वयं कह चुकी है कि जिल लोगों को पार्टी ने इतना कुछ दिया है आज उनके लिय पार्टी को वापिस देने का समय है। ऐसा करने के बजाय वह नेता पार्टी छोड़कर चले गये है तो जनता व समय तय करेगा कि उनका यह फैसला कितना गलत और कितना सही था।

