कांग्रेस महंगाई के खिलाफ दिल्ली में करेगी प्रदर्शन, ग्वालियर-चंबल से जायेंगे 10 हजार कार्यकर्त्ता
ग्वालियर. देश की राजधानी दिल्ली में महंगाई को लेकर कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। देशभर से कांग्रेस के कार्यकर्त्ता दिल्ली में जुटेंगे और भाजपा के केन्द्र सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर बड़ा प्रदर्शन करेगा। इसके लिये ग्वालियर-चम्बल से भी करीब 10 हजार कार्यकर्त्ता बसों में सवार होकर 3 सितम्बर को रवाना होंगे। 4 सितम्बर को दिल्ली में महंगाई को लेकर भाजपा की केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने महंगाई को लेकर भाजपा पर एक के बाद एक कई जुबानी हमले बोले। उन्होंने कहा है कि जनता महंगाई से परेशान है। इसलिये जनता की आवाज उठाने और विपक्ष की भूमिका निभाने के लिये हम लोग दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं। जिसमें देशभर से कांग्रेस के कार्यकर्त्ता एकत्र होकर दिल्ली में केन्द्र सरकार के खिलाफ आन्दोलन की आवाज बुलंद करेंगे।
भारत जोड़ो यात्रा 16 सितंबर को मध्यप्रदेश में
कांग्रेस राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बेहद उत्साहित है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता प्रतिपक्ष 16 सितंबर तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले पहुंचेगी यहां कांग्रेस के नेता उसकी अगुवाई करेंगे। इस यात्रा में भाजपा को छोड़कर देश के सभी विपक्षी दलों को शामिल होने का न्योता दिया गया है। इसके अलावा सामाजिक संगठनों को भी सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए इस भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है।यह यात्रा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से होकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान के रास्ते वापस दिल्ली पहुंचेगी प्रत्येक जिले के सो कार्यकर्ता इस यात्रा में जुड़ेंगे।
प्रधानमंत्री CBI, ED से डराना चाहते हैं
साथ ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के यहां CBI के छापे पर कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के नेताओं को हजम नहीं कर पा रहे वह सिर्फ अपना वर्चस्व चाहते हैं इसलिए कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी के नेताओं उन्हें CBI और ईडी से डरा कर रखना चाहते हैं। गोविंद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार जांच एजेंसियों का राजनीतिक लाभ उठाने के लिए उपयोग कर रही है उनके निशाने पर सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस और विपक्ष के नेता हैं

