Congress Protest March- महंगाई और GST के खिलाफ कांग्रेस का सड़क से संसद तक ब्लैक मार्च, राहुल और प्रियंका गिरफ्तार
नई दिल्ली. Congress Protest March राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और मार्च कर रही है। संसद भवन और राष्ट्रपति भवन के बीच राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के तमाम नेताओं ने काले झंडे पहनकर प्रदर्शन किया। इस बीच दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस सांसदों को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया राहुल गांधी ने
कांग्रेस नेता राहुलगांधी ने हिरासत में लेने से पहले पत्रकारों से चर्चा करते हुए दिल्ली पुलिस पर पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा है कि हम यहां महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर खड़े हैं। हम आगे बढ़ाना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने हमें अनुमति नहीं दी।
हमारा काम महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को उठाना है
सांसदों के साथ बदसलूकी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा है कि यह ठीक है हमारा काम इन ताकतों का विरोध करना है। हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा हो। हमारा काम महंगाई और बेरोजगारी जैसे लोगों के मुद्दों को उठाना है और हम वहीं कर रहे हैं।

