Newsमप्र छत्तीसगढ़

स्वच्छता की अलख जगाने छात्रों ने उकेरी कलाकृतियां, छात्रों को कलेक्टर ने दिए पुरस्कार

ग्वालियर। शहर में स्वच्छता की अलख जगाने के लिए आज छात्रों ने फूलबाग गुरूद्वारा, मोती महल पैलेस तिराहा से नदी गेट चौराहा तक दीवार पर वॉल पेंटिग कर सुंदर-सुंदर कलाकृतियां उकेर कर आमजनों को स्वच्छता का संदेश दिया। प्रतियोगिता के अंत में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने वॉल पेंटिंग को देखा और सभी छात्रों की प्रशंसा की। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय, अपर आयुक्त श्री टी प्रतीक राव ने विजेता छात्रों को पुरस्कार का वितरण किया ।
प्रतियोगिता से पूर्व नगर निगम ने वॉल पेंटिंग के लिए दीवार को सफेद रंग से समतल करा दिया था। सुबह 9 बजे से छात्र बड़ी संख्या में वॉट पेंटिंग के लिए पहुचे। छात्रों ने दीवार पर सुंदर-सुंदर कलाकृतियों को उकेरा, इसके लिए पहले छात्रों ने स्केच से कलाकृतियों के डिजाइन बनाए बाद में छात्रों ने इनमें रंग भरा।
टेबल आदि की निगम ने की व्यवस्था
दीवार लगभग 10 फीट ऊंची है, इसके चलते नगर निगम ने वहां पर टेबल की व्यवस्था कर रखी थी, इसके बाद कई छात्रों ने टेबल पर चढक़र वॉल पेंटिंग की। छात्राएं भी रही आगे वॉल पेंटिंग में छात्राओं ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया, सुबह से ही छात्राएं वॉल पेंटिंग के लिए नदीगेट पर पहुंच गई थीं, वहां पर पहले से ही निगम अधिकारी मौजूद थे, प्रत्येक वॉल पेंटिंग कराने वाले वाले अर्टिस्ट को नगर निगम द्वारा रंग ब्रेश आदि दिए गए थे।
किसी ने उकेरी प्रकृति तो किसी ने दिया शिक्षा का संदेश
वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों को नगर निगम द्वारा कोई टॉस्क नहीं दिया गया था, इसके लिए छात्र अपनी स्वेच्छा से वॉल पेंटिंग करने के लिए स्वतंत्र थे, ऐसे में किसी छात्र ने शिक्षा का संदेश देते हुुए स्कूल जाते हुए बच्चे की पेंटिंग बनाई तो किसी ने प्रकृति की सुरक्षा का संदेश देने के लिए खुला प्रदूषण रहित आसमान और उसमें उड़ते पंक्षियों को दर्शाया तो किसी ने जंगल की सुरक्षा करने का संकल्प दोहराते हुए हरे-भरे पेड़ और उनमें अटखेलियां करते जानवर दर्शाए। तो किसी ने जल संरक्षण का संदेश देते हुए स्वच्छ नदी में कलरव करते पंक्षियों के चित्र बनाएं। वहीं कई छात्रों ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए कचरा टिपर वाहन में ही डालने के चित्र बनाए।
इन्हें मिला पुरस्कार
प्रथम पुरुस्कार आयुष रंजन, कुलदीप राजोरिया वॉल नंबर 39 राशि 5100 द्वितीय पुरस्कार राज सिकरवार, रितिका भारती, स्नेहा गुप्ता, वॉल नंबर 24 राशि 3100 एवं तृतीय पुरस्कार इशांत, नेहा, कुमुद, गौरी को वॉल नंबर 31 ने राशि ₹2100 का पुरुस्कार जीता। इसके साथ-साथ अन्य 11 प्रतिभागियों को शांतनु पुरस्कार राशि ₹1100 एवं प्रमाण पत्र दिए गए कराए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *