Newsमप्र छत्तीसगढ़

LIC डवलपमेंट अधिकारी 1.5 करोड़ रूपये की ठगी के आरोप में गिरफ्तार

ग्वालियर. डबरा के नजदीक 1.5 करोड़ रूपये से ज्यादा की ठगी के आरोपी एलआईसी डवलपमेंट अधिकारी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। टेकनपुर पुलिस चौकी ने उसे ग्वालियर में पकड़ा था, आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस चौकी प्रभारी बलवीर मावई ने बताया कि आरोपी हाकिम जाटव भिंड में एलआईसी डवलपमेंट अधिकारी के पद पर कार्यरत है। उसने एक वर्ष पूर्व टेकनपुर हाइवे पर स्थित 3 बीघा जमीन सस्ते दाम पर बेचने का लालच देकर 12 लोगों के साथ धोखाधड़ी की, आरोपी ने जमीन का एग्रीमेंट कराकर उनसे राशि हड़प ली थी।
1.5 करोड़ की ठगी में फरार थे ऑफिसर
जब पीड़ितों को धोखाधड़ी का पता चला,तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। हाकिम जाटव फरार चल रहा था और उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया था। पुलिस को सूचना मिलने पर उसे ग्वालियर में गिरफ्तार किया।आरोपी ने कुल 1.5 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है। थाना प्रभारी बलवीर मावई ने यह भी बताया कि आरोपी 12 ठगी के मामलों में फरार था और उसे एक मामले में 3 महीने की सजा भी सुनाई गई है। LIC के ब्रांच अधिकारियों ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 1 साल से कार्यालय नहीं आया था। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *