गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने स्वर्गीय द्विवेदी के निवास पर पहुंचकर परिजनों से व्यक्त की संवेदना
ग्वालियर। प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज मंगलवार को मुरार आर्य नगर स्थित स्वर्गीय जीतेंद्र द्विवेदी के निवास पर पहुंचकर परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की।
ज्ञात हो कि विगत दिवस डॉ मिश्रा के निजी सचिव जीतेंद्र द्विवेदी का हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया था। इस दौरान गृह मंत्री डॉ मिश्रा के साथ ग्रामीण भाजपा जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा उपस्थित रहे।

