पन्ना के श्रमिक की चमकी किस्मत, खदान से मिला 3.15 कैरेट का हीरा
पन्ना. देश दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिये पन्ना जाना जाता है। वहां आज कृष्णा कल्याणपुर गांव में पिछले 9 महीने से खदान में काम कर रहे एक श्रमिक को 3.15 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का चमकीला हीरा मिला है। जिसे उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। आपको बता दें कि सुरेंद्र पाल लोधी नाम के एक मजदूर को पन्ना से 3.15 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला है। मजदूर ने पटी क्षेत्र के कृष्ण कल्याणपुर में खदान लगा रखी थी। लगभग 9 माह की मेहनत के बाद मजदूर को हीरा मिला। हीरे की अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख रूपये बताई जा रही है। जिसे आगामी नीलामी में रखा जायेगा।
लॉकडाउन के दौरान श्रमिक ने हीरा खदान लगाने की सोची
कोविड-19 के बाद लगे लॉकडाउन के चलते श्रमिक और व्यापारियों कमर टूट गयी थी। आपको बता दें कि पन्ना जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में काम नहीं होने की वजह अधिकतर श्रमिक यहां से महानगरों के लिये पलायन करते हैं और 2 वक्त की रोटी के लिये वहां मेहनत मजदूरी करते हैं लेकिन लॉकडाउन के चलते जब काम ठप्प हो गया तो सभी मजदूर अपने घरों को लौट आये थे। इसलिये रोजगार के कोई साधन न होने की वजह से मजदूर सुरेन्द्र पाल लोधी ने हीरा खदान लगाने की सोची।

