एनसीसी कार्यक्रम में स्वर्ण पदक व सर्वश्रेंष्ठ एएनओ की ट्रॉफी केसू सिंह को मिली
ग्वालियर. कार्यक्रम में कमांडेंट का स्वर्ण पदक और कोर्स में सर्वश्रेंष्ठ एएनओ की ट्रॉफी पंजाब निदेशालय की केसू सिंह को सर्वश्रेष्ठ जीसीआई के लिए स्वर्ण पदक एनईआर निदेशालय की भूमिका को और चैम्पियनशिप बैनर का खिताब गुजरात की लेफ्टिनेंट तनुजा एम वाघमशी को प्रदान किया गया। इस दौरान कमांडेंट विनयमोहन शर्मा, उप कमांडेंट कर्नल अजय प्रभाकर, प्रशिक्षण अधिकारी समन्वय ले. कर्नल विशाल सिंह मौजूर रहे।

