ग्वालियर में शिव के नंदी ने जब पिया दूध और पानी, 5 मिनट में लग गयी लम्बी लाइन
ग्वालियर. शनिवार की शाम हजीरा इलाके में एक मंदिर में लोगों की भीड़ लग गयी। वहां खबर फैली थी कि शिव-परिवार में नंदी बाबा की मूर्ति चम्मच से दूध और पानी पी रहे हैं। जो पानी पिला रहा है उसको आर्शीवाद मिल रहा है और इसके बाद तो वहां भक्तों की लाइन लग गयी। सभी कटोरी और चम्मच लेकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। 2 से 3 घंटे मंदिर पर यही सिलसिला चला । कोई इसे चमत्कार कह रहा था तो कोई अफवाह पर इस सबके बीच यह जगह काफी चर्चित हो गयी।
क्या है पूरा मामला
उपनगर ग्वालियर के हजीरा स्थित रेशममील इलाक में कुछ समय पहले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह के सहयोग से हनुमान मंदिर बनाया गया था। मंदिर यहां काफी समय से था, लेकिन उसके भवन का निर्माण कराया गया था। शनिवार अचानक वहां क्षेत्र के लोग कटौरी में पानी और दूध लेकर मंदिर की तरफ जा रहे थे। लोगों से पूछा गया कि क्या हुआ तो जवाब मिला कि हनुमान मंदिर में शिव परिवार के सबसे खास सदस्य नंदी बाबा पानी पी रहे हैं। पानी की चम्मच भरकर उनके मुंह पर लगाने के बाद कुछ ही सेकेंड में खाली हो जाती है। पहले तो कुछ लोगों ने इसे अफवाह माना, लेकिन जब मंदिर में जाकर देखा तो वहां लोग चम्मज से पानी पिलाते नजर आए। इतना ही नहीं दूर.दूर तक मंदिर में लाइनें लगी थी।
क्या बोले लोग
मंदिर पर नंदी बाबा की मूर्ति को पानी पिला रहीं रेशममील निवासी पूजा वर्मा का कहना है कि सच में भगवान पानी पी रहे हैं। इतना सारा पानी कहां जा रहा है। कोई माने या न माने यह चमत्कार है। इसी तरह आशीष सिंह का कहना है कि मंदिर में लोगों की भीड़ लगी है लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। पर हकीकत में भगवान पानी पी रहे हैं।

