भिण्ड में नर्स की हत्या के मामले नर्से और कांग्रेस धरना प्रदर्शन में उतरी, कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
भिण्ड. जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स नेहा चन्देला की हत्या हुई है। यहां नर्सो ने दिनभर धरना प्रदर्शन किया और अस्पताल प्रबंधन पुष्पांजलि दी गयी। शाम को नर्स एसोसियेशन ने केंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
गुरूवार की शाम को जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स नेहा चन्देला की हत्या बार्डबॉय रीतेश शाक्य ने कर दी और इसके बाद सनसनी फैल गयी। घटना के बाद नर्स एसोसियेशन विरोध करने के आगे आया। शाम को अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने हड़ताल समाप्त करने के भरसक प्रयास किया, फिर भी एसोसियेशन अपनी मांगों पर अड़ा रहा।
कांग्रेस और ए्रसडीएम के बीच हुई बहस
धरना-प्रदर्शन में सुबह कांग्रेस शामिल हो गयी और इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम उदयसिंह सिकरवार धरना-प्रदर्शन कर समाप्त कराने पहुंचे। इस बीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह से एसडीएम से झड़प् हो गयी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने एसडीएम की जमकर झड़प् लगायी।
प्रदर्शन के बाद दी श्रद्धांजलि
नर्सेस एसोसियेशन की पदाधिकारी रेखा परमार ने नर्सो की मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिलवाया और इसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया। इसके कैंण्डल जलाकर श्रद्धांजलि दी।