दयाल बैण्ड सहित बैण्डबाजों के साथ स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि
ग्वालियर. स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि देने के लिये मंगलवार की दोपहर 2 बजे ग्वालियर के दयाल बैण्ड के 50 संगीत कलाकारों ने राम मंदिर लता के गीत बजाते हुए चले से पाटनकर चौराहा, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफाबाजार, से होते हुए पारख जी के बाड़े से होते हुए हुजरात कोतवाली पहुंचे। दयाल बैण्ड के संचालक अजीत कुकरेजा ने बताया कि वहां एकत्र सभी बैण्ड के कर्मचारियों एवं संचालकों ने लता को श्रद्धांजलि दी।
यह गीत बतौर श्रद्धांजलि अर्पित की
1- ए मेरे वतन के लोगो
2- आ लगजा गले फिर यह हंसी रात न हो
3- मोहे पनघट पर नंदलाल छेड़ गयो रे
4- रूकजा रे ठहर गयो रे चंदा रे
5- दीदी तेर देवर दीवाना

