ग्वालियर हाईकोर्ट में रीतेश गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता, दिलीप सिंधी अग्रिम जमानत की सुनवाई मैरिट पर आते ही वापिस ली
ग्वालियर. हुण्डी दलाल आशीष गुप्ता उर्फ आशु ने करोड़ों रूपये रीतेश गुप्ता उर्फ मोनू और दिलीप सिंध की जमानत ग्वालियर हाईकोर्ट में न्यायाधीश डीके अग्रवाल के न्यायालय में मैरिट पर आते ही रीतेश गुप्ता के वकील संजय गुप्ता और दिलीप सिंधी के वकील रवि द्विवेदी ने वापिस ले ली है।
पीडि़त व्यापारी दिलीप पंजवानी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर अपने अभिभाषक के साथ पीडि़त व्यापारी शपथ पत्रों के साथ न्यायालय में विरोध करने के लिये तैयार थे। लेकिन मैरिट पर अग्रिम जमानत का मामला आते ही वापिस ले लिया है।

