LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

बैतूल में ईओडब्ल्यू के छापे में स्टोर इंचार्ज केवी वर्मा के यहां से 45लाख रूपये नगद बरामद

भोपाल. आर्थिक अपराध विंग (EOW )की भोपाल ईकाई द्वारा हाल ही में एक बड़ी कार्यवाही की गयी है। ऐसा बताया जा रहा है कि (EOW  ने सीएचएमओ कार्यालय में पदस्थ स्टोर इंचार्ज के वहां से 45 लाख रूपये नगद जब्त किये है और इसके साथ ही (EOW  ने भ्रष्ट स्टोर इंचार्ज के घर से 45 लाख रूपये नगद के साथ ही 9 लाख रूपये की ज्वेलरी, प्रॉपर्टी के कागजात और लाखों रूपये कीLIC  की पॉलिसियां बरामद की गयी है।
इसके अलावा (EOW  ने बैतूल और सीहोर जिले में  भी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार स्टोर इंचार्ज (क्लर्क) कृष्ण बल्लभ वर्मा की बैतूल सीएमएचओ कार्यालय में ही पदस्थ है। उन्हें भ्रष्ट दवा स्टोर इंचार्ज सीहोर जिले का रहने वाला बताया गया है। (EOW  का आय से अधिक संपत्ति की मिली थी शिकायत एफआईआर के बाद की सर्चिंग गयी।

सीहोर में स्वास्थ्य विभाग में रह चुके लिपिक केबी वर्मा अभी बैतूल में पदस्थ हैं। उसे स्टोर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोपहर में EOW की टीम दांगी स्टेट में उनके घर पहुंची। सूत्रों की माने तो टीम को घर से करीब 45 लाख रुपए नकदी के साथ सोने-चांदी के आभूषण और कुछ पॉलिसियां मिली हैं। बता दें कि वर्मा सीहोर स्वास्थ्य विभाग में स्टोर कीपर के पद पर लंबे समय तक पदस्थ रहे। बताया जा रहा है कि दोनों जगह पर टीम कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *