वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में हुई भगदड़ में 10 श्रद्धालुओं की मौत

नई दिल्ली. आंध्रप्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जब काशी बुंग्गा बेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मच गयी। इस हादसे में कम से कम 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी है। जबकि कई अन्य घायल हुए है। ऐसे में अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह हादसा कार्तिक मास की एकादशी के पावन अवसर पर हुआ। जब मंदिर में दर्शन के लिये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। शुरूआती रिपोर्टो के अनुसार मदिर परिसर के प्रवेश द्वार के पास अचानक भीड़ का दबाव बढ़ गया है। जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी है। भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी। कई लोग गिर पड़े और उनके ऊपर भीड़ चढ़ती गयी।

