Newsमप्र छत्तीसगढ़

सिरफिरे आशिक को पकड़ने के लिये एक्टिव हुई एंटी डकैत स्क्वॉड, गर्लफ्रेंड को फिल्मी स्टाइल में किया अपहरण

ग्वालियर. चंबल के जंगलों में वर्षो के बाद बागियों का डेरा जम गया है। सिरफिरा आशिक डकैत योगी गुर्जर ने ग्वालियर, मुरैना और धौलपुर के बेल्ट में पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है। सिरफिरे योगी ने 22 दिन पहले फिल्मी स्टाइल में तिघरा के गुर्जा गांव में अपनी गर्भवती गर्लफ्रेंड का अपहरण किया था। अपहरण से पूर्व डकैतों ने गांव में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी।
डकैत योगी गुर्जर ने प्रेमका के घर में जो मिला था। उसे बेरहमी से बंदूक की बट से पीटा और सबके सामने प्रेमिका को उसकी ससुराल से अपहरण कर ले गया। लगभग 10 साल बाद पुलिस को एंटी डकैत स्क्वॉड के 2 आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में बनाकर ग्वालियर-चम्बल के जंगल में उतारनी पड़ी। 22 दिन से पुलिस जंगल की खाक छान रही है। लेकिन डकैत योगी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है। पुलिस फंदा कसती जा रही है। लेकिन डकैत कभी प्रेमिका की ससुराल को कभी मायका (श्योपुर) में धमका रहा है।
हथियारों से लैस बीहड़ में गैंग सक्रिय
दशकों से खामोश पड़े चंबल के बीहड़ (जंगल) में एक बार फिर डकैत गैंग पनपने की आहट सुनाई देने लगी है। डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का साथी योगेंद्र उर्फ योगी गुर्जर अपनी गैंग के साथ जंगल में उतर गया है। पता चला है कि डकैत योगी की गैंग में 16 सदस्य हैं। उनके पास पिस्टल से लेकर बंदूक और माउजर तक हैं। हथियारों से लैस डकैत गिरोह ग्वालियर, मुरैना और धौलपुर के जंगलों में डेरा डाले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *