जम्मू कश्मीर के हैदरपोरा में देर शाम एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने मददगार सीमेंट व्यवसायी समेत 3 आतंकियों को ढेर किया
जम्मू कश्मीर. जम्मू-कश्मीर के हैदरपोरा इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकी की पहचान समीर और आमीर के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक तीसरे शख्स अल्ताफ को भी ढेर कर दिया। अल्ताफ एक सीमेंट व्यवसायी है और उसने आतंकियों को पनाह दे रखी थी।
साढ़ें तीन घंटे चला एनकाउंटर
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 7 बजे सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि हैदरपोरा के एक मकान में तीन आतंकी छिपे हुए हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेना को साथ लेकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। ऑपरेशन के दौरान जब हैदरपोरा इलाके को खंगाला जा रहा था तो आतंकियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की तरफ से आतंकियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन आतंकी नहीं माने और फायरिंग जारी रखी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। करीब साढ़े तीन घंटे चले ऑपरेशन में तीन आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों के शव को कब्जे में लिया गया है।
तीनों आतंकियों की पहचान हुई
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से 3 शव बरामद किए गए हैं। त्राल का रहने वाला समीर तांत्रे, दूसरा बनिहाल का आमिर और तीसरा शख्स अल्ताफ था। अल्ताफ आतंकियों का मददगार बताया जा रहा है। एनकाउंटर के दौरान अल्ताफ घायल हो गया था, हालांकि बाद में उसने दम तोड़ दिया। अल्ताफ हैदरपोरा का ही रहने वाला है। वह सीमेंट का व्यवसाय करता है। दो अन्य आतंकी अल्ताफ के ही मकान के टॉप फ्लोर पर छिपे हुए थे। अल्ताफ ने इन्हें पनाह दे रखी थी।