LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

सुविख्यात चरित्र अभिनेता टीनू आनंद द्वारा शाखा समर्पण के राष्ट्रगान की प्रशंसा

ग्वालियर भारत विकास परिषद शाखा समर्पण के 2 मिनिट रास्ट्र के नाम कार्यक्रम में नियमित होने वाले राष्ट्रगान को जो कि 38 माह से भी अधिक समय से ग्वालियर के ह्रदय स्थल महाराज बाड़े पर चल रहा है । राष्ट्रगान समिति सयोंजक व उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने बताया कि आज रास्ट्रगान के बाद प्रसिद्ध चरित्र अभिनेता टीनू आनंद जो कि एक डॉक्युमेंट्री फ़िल्म के लिए आज ग्वालियर में थे उनसे मुलाकात हुई, तब उनने कहा कि में पिछले कुछ दिनों से आपके इस राष्ट्रगान को देख रहा हूँ, आप लोग राष्ट्रभक्ति का जजबा लोगों के दिलों में पैदा कर रहें हैं जो अपने आप मे एक प्रशंसनीय कार्य है।
प्रांतीय सँस्कार प्रमुख एवम शाखा संस्थापक संजय धवन ने टीनू आनंद को बताया कि ये कार्यक्रम पिछले 38 माह से भी अधिक समय से चल रहा है, इस पर टीनू आनंद ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी बधाई के पात्र हैं, और आगे भी आप इस तरह से इसे करते रहें। टीनू आनंद से मिलने वालों मे संजय धवन, गिरीश अग्रवाल, सतीश राजोरिया, ऋषभ कान्दू व नरेन्द्र शिवहरे आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी प्रदीप लक्षणे  ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *