दीपावली पर इन राज्यों में पटाखे जलाना प्रतिबंधित
नई दिल्ली. दीपावली के अवसर पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण पर रोक लगाने के लिये राज्य सरकारों ने कमर कस ली है और कुछ राज्यों ने पटाखे जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। जबकि कुछ राज्य सरकारों ने ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दी है। हालंाकि इसके लिये समय सीमा तय की गयी है।

खतरनाक असर होता है पटाखे जलाने से
पटाखे जलाने से अधिक आबादी वाले शहरों में वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। जो कि सर्दी में मौसम में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) पहले से ही खराब स्थिति में हैं। कोरोना वायरस महामारी के बीच पटाखे जलाना और अधिक खतरनाक है। क्योंकि प्रदूषण के कानरण से इम्यूनिटी कमजोर होती है और लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
प्रतिबंध लगाया कई राज्य सरकारों ने
इन वजहों को ध्यान में रखते हुए देख के कई राज्य सरकारों ने पटाखों के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है और इसके साथ ही खरीदने और बेचने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं कुछ राज्यों में सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दी गयी है। हालांकि इसके लिये समय सीमा तय की गयी है।
दिल्ली में पूरी तरह प्रतिबंध है पटाखों पर
दिल्ली में हर साल सर्दी के आते ही एयर क्वालियर इंडेक्स खराब स्तर पर पहुंच जाती है और इसे देखते ही दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने 1 जनवरी 2022 तक राष्ट्रीय राजधानी में पटाखे फोडने पर प्रतिबंध लगाया है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर कन्ट्रोल के लिये पटाखों की बिक्री पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।

