LatestNewsराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

महिला को पेड़ से बाधने और जान से मारने की धमकी देने वाले 4 लोग पुलिस हिरासत में

ग्वालियर. डबरा के चेतूपाड़ा गांव में एक महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 7 सितम्बर को 4 आरोपियों ने महिला को पेड़ से बांधकर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी थी और साथ ही आरोपी अपने आपको मंत्री का आदमी बता रहे थे। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को धरदबोचा।
महिला ने एसपी से की शिकायत
7 सितम्बर को मजदूर ममता को पेड़ से बांधकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल हुआ था। इस बात की शिकायत ममता ने थाने में की थी। पुलिस ने इस घटना का पता लगा रही थी। लेकिन मंगलवार को ममता स्वयं एसपी कार्यालय पहुंची और जनसुनवाई में अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत एसपी अमित सांघी से की। इस मामले में एसपी अमित सांघी ने देहात एएसपी को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिसके बाद तत्काल एक टीम गठित की और वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी हरिकिशन बाथम, जगदीश बाथम, कल्लू गौतम और मन्नू बाथम को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बंधक बनाने और जान से मारने की धमकी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

पीड़ित ममता आदिवासी ने बताया कि वह गांव के मुरारी प्रजापति के यहां ईंट के भट्‌टे पर मजदूरी का काम करती है। उसने कुछ दिन पहले हरिपुर के रहने वाले हरिकिशन बाथम को ईंट भट्‌टे के मालिक मुरारी से मिलवाया था। हरिकिशन ने खुद को लेबर कॉन्ट्रैक्ट बताया और मजदूर लाने का ठेका मुरारी से लिया। हरिकिशन ने मुरारी से एडवांस के 4.5 लाख रुपए जुलाई में लिए थे। लेकिन काम करने के लिए भट्टे पर एक भी लेबर नहीं भेजी। जिसके कारण भट्टे का मालिक मुरारी ममता पर पैसे वापस दिलाने का दबाव बना रहा था। ममता 7 सितंबर को रात में हरिकिशन से रुपए मांगने जा रही थी। तभी आरोपियों ने उसे रास्ते में घेर लिया। सभी आरोपी ममता को बंदूक के दम पर जंगल ले गए और पेड़ से बांधकर मारपीट की और कपड़े भी फाड़ दिए थे। चारों आरोपी ममता को मारते वक्त अपने-आप को मंत्री का आदमी बता रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *