GeneralLatestNewsअंतरराष्ट्रीयराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

इलेक्ट्रिक कार अब बिना चार्जिंग के सड़कों पर दौडेंगी इलेक्ट्रिक कारें, अनलिमिटेड दौड़ेंगी कारें

एनएमटी न्यूज डेस्क. पेट्रोल -डीजल की बढ़ती कीमत के बीच विश्व में इलेक्ट्रिक गाडि़यों के प्रॉडक्शन पर ध्यान दे रही हैं। इसीक्रम में जब तक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर द अच्छी तरह से डवलप न हो जाये तब तक इलेक्ट्रिक कारों को चलाना किसी चुनौती से कम नहीं । इसी बात का ध्यान रखते हुए कुछ इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक कारों में सोलर चार्जिंग का फीचर जोड़ रही है। भारतीय कार बाजार में जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की एंट्री हो रही है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में अब सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार को उतारा हैं।
पावर्ड इलेक्ट्रिक कार की एंट्री

Solar Charging in Electric Cars

इसी बात का ध्यान रखते हुए कुछ इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियां अब इलेक्ट्रिक कारों में सोलर चार्जिंग का फीचर जोड़ रही है जिसकी बदौलत इन्हें चार्ज करने के लिये चार्जिंग स्टेशंसप निर्भर न रहना पड़े। आज हम आप दुनिया की 2 सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर तेजी से काम हो रहा है और आने समय में यह कारें सड़कों पर दौड़ती नजर आयेंगी।
बॉडी पर सोलर पैनल

solar panel on body

आपको बता दें कि यह कार सूर्य की रोशनी से चार्ज हो जाती है क्योंकि इसकी बॉडी पर सोलर पैनल लगाये गये हैं। एक बार चार्ज होने पर इस 1000 मील या लगभग 1,600 किमी तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने एपटेरा गीडियम के लिये प्री-ऑर्डर सेल की शुरूआत की थी जिसमें यह कार 24 घंटे से भी कम समय में सोल्ड आउट हो गयी है।
हम्बल वन के बेहतरीन फीचर

Best Features of Humble One

हम्बल वन में बैटरी चार्ज करने के लिये सोलर रूफ, इलेक्ट्रिक सिटी जेनरेटिंग साइड लाइट्स, पियर टू पियर, री-जेनरेटिव ब्रेंिग और फोल्ड आउट सोलर ऐरे विंग्स दिये गये हैं। इन सब की मदद से एसयूीव बैटरी आसानी से चार्ज होती रहती है।
एसयूीव हम्बल वन

SUV Humble One

Aptera Paradigm की तरह ही कैलीफोर्निया बेस्ड स्टार्ट-अप कंपनी हंबल मोटर्स ने SUV Humble One तैयार की है और इसे दुनिया के सामने पेश कर दिया है. ये कार भी सोलर पावर्ड है जिसका मतलब ये हुआ कि ग्राहकों की जेब पर खर्च काफी कम होने वाले है. इस कार की छत समेत कई अलग-अलग हिस्सों में सोलर पैनल्स लगाए गए हैं जिनका इस्तेमाल करके ये कार बैटरी को चार्ज कर लेती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *