बेटे ने 1500 रूपये के लिये पिता की हत्या
ग्वालियर. एक बेटे ने महज 1500 रूपये के लिये पिता के सिर पर सरिया से कई बार हमला किया। सिर पर वार होने से पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। हॉस्पिटल में कुछ घंटे के बाद ही उसने तड़पते हुए दम तोड़ दिया। हत्या की घटना शहर के ठाठीपुर के खलीफा कॉलोनी में बुधवार की है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और साथ ही आरोपी बेटा भी पकड़ा गया है। उसने गुस्से में आकर पिता को सरिया मारने की बात कही हैं।
क्या है पूरा मामला
दतिया के सेवढ़ा निवासी कमलेश शर्मा (52) अपने बेटे सुंदरलाल के साथ खलीफा कॉलोनी में लक्ष्मीनारायण कुशवाह के मकान में किराए से रहते हैं। पिता घर पर रहता था। बेटा किसी दुकान पर काम करता है। सुंदरलाल ने पिता को करीब 1500 रुपए संभालकर रखने के लिए दिए थे, वह पैसे पिता ने खर्च कर दिए। रात को सुंदरलाल घर आया और पिता से उन 1500 रुपए के बारे में पूछा, जिस पर पिता ने बताया कि वह रुपए तो उससे खर्च हो गए। इसी बात पर बेटे को काफी गुस्सा आया।पहले पिता को गालियां दीं और फिर पास ही पड़े सरिए से सिर पर कई बार हमला कर दिया। सिर में सरिया लगने से कमलेश लहूलुहान हो गया। पिता को घायल देख बेटा भाग गया। आसपास रहने वाले लोगों ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां कुछ देर इलाज के बाद डॉक्टरों ने कमलेश को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही थाटीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी बेटे को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पिता ने सहारा दिया बेटो को उसी ने मार डाला
कमलेश के 2 और भी बेटे हैं, जो बहोड़ापुर इलाके में रहते हैं। पिता की बुरी आदतों के चलते कोई भी उनके साथ नहीं रखता था। सुन्दरलाल ही कमलेश को अपने साथ रखता था, उसी ने उनको सहारा दिया था। यह कोई नहीं जानता था कि एक दिन यह सहारा देने वाला बेटा ही गुस्से में आपा खो देगा और पिता की हत्या कर देगा। इस मामले में ठाठीपुर थाना प्रभारी आरबीएस विमल का कहना है कि महज 1500 रूपये खर्च करने पर बेटे ने पिता की सरिया मारकर हत्या की है। हत्या का मामला दर्ज कर बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

