GeneralLatestराजनीतिराज्य

सटोरिया के बेहोश हालत में जेएएच लेकर पहुंची इंदरगंज पुलिस तो डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

ग्वालियर. शाम को लगभग 7 बजे इन्दरगंज थाना पुलिस के एसआई अपने 3 आरक्षकों के साथ पहुंचे और एक सटोरिया के थाने लाकर सट्टे के संबंध में जानकारी ली और दबाव बना रहे थे उनकी सेवादारी शुल्क को बढ़ाया जाये उसके मना करते ही तीनों आरक्षकों ने सटोरिया की इन्दरगंज थाने के ऊपर कैमरों की नजरों से बचाकर मिनी कन्ट्रोल रूम ले जाकर पिटाई की इस बीच उसको उल्टी हुई तो पानी पिलाया और वहीं गिर गया तो घबरा कर जेएएच ले गये वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया हैं। इस मामले की जांच पड़ताल करने के लिये एसपी अमित सांघी ने सीएसपी इन्दरगंज थाने भेजा कि वहां पहुंचकर थाने के कैमरे चैक करों इसके बाद तय होगा कि मामला क्या है। लेकिन जब सीएसपी इ्रन्दरगंज नागेन्द्र सिकरबार को फोन लगाया तो उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम को लगभग 7 बजे एसआई बृजलाल यादव और 3 आरक्षक नीरज यादव, श्याम जाट और मुकेश शर्मा एक सटोरिया सोनू बंसल को थाने लेकर आये और कड़ाई से पूछताछ की बेहोश हो गया इसके बाद उसे पानी पिलाया तो उल्टी हो गये इस घटना से पुलिस के हाथ-पैर फूल गये और उसे आनन-फानन में जेएएच ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले के संबंध टीआई इंदरगंज राजेन्द्र परिहार ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया हैं।

पुलिस का यह कहना

जब मामले का पता लगा और इंदरगंज थाना के सामने भीड़ लगी तो पुलिस अफसरों के हाथ पांव फूल गए। शव को डेड हाउस में रखवाने वाले आरक्षक मुकेश का कहना है कि थाने के बाहर प्याऊ पर एक युवक चक्कर खाकर गिर पड़ा था। जिसे जेएएच पहुंचाया गया था जहां उसकी मौत होने की पुष्टि हुई है। शव डेड हाउस में रखवा दिया गया है। उसके बाद आरक्षक ने फोन बंद कर लिया।

यह है असल कहानी

जैसा पता लगा है उसके मुताबिक शाम को जब सोनू को पुलिस जवान पकड़कर लाए तो उसे CCTV कैमरों से बचाकर मंदिर की तरफ से मिनी कन्ट्रोल रूम की तरफ ले गए। यहां उसके पेट में लात ही लात मारी हैं। कोई लात गलत जगह लगी और वह बेहोश हो गया। इस पर जवान घबरा गए। पहले उसे पानी पिलाकर होश में लाने का प्रयास किया। यहां एक जवान ने यह भी कहा कि नौटंकी कर रहा है। पर पानी पिलाते ही वह उल्टी करने लगा। उसे तत्काल लेकर पुलिस जेएएच पहुंची पर तब तक देर हो चुकी थी। रात 11.19 बजे शव को डेड हाउस में अज्ञात में रखवाया गया है।

न्यायिक जांच के लिए लिखा पत्र

मामले की खबर मिलते ही पुलिस कप्तान अमित सांघी ने तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह को जांच के लिए भेजा। इसके बाद मामला बिगड़ने पर तत्काल रात को ही एसपी ने न्यायिक जांच के लिए डीजे को पत्र लिख दिया है। साथ ही थाने में लगे CCTV कैमरे और उनकी फुटेज सुरक्षित कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *