मप्र कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम से पढ़ाई, ई-प्रवेश पोर्टल से ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में 4 लाख रजिस्ट्रेशन, 20 अगस्त से शुरू होगी फीस जमा करने की प्रक्रिया
भोपाल. मध्य प्रदेश के कॉलेजों में नए सत्र से नई शिक्षा नीति के पाठ्यक्रम से पढ़ाई होगी। उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने कहा है कि स्टूडेंट्स को नए पाठ्यक्रमों का अध्ययन कराया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 79 विषयों के पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं। विभाग के ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से अब तक स्नातक प्रथम वर्ष में 4.4 लाख और पोस्ट ग्रेजुएशन के प्रथम सेमेस्टर में 1 लाख 5 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है।
डा. यादव ने नई शिक्षा नीति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें तय किया गया है कि नइ्र नीति को लेकर राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित की जाएगी। नीति के प्रावधानों और विषयों की स्पष्टता के लिए एफएक्यू तैयार किए जाएंगे। शिक्षकों के लिए ऑनलाइन कार्यशाला होगी। कॉलेज स्तर पर भी स्टूडेंटस की काउंसलिंग होगी।
बैठक में बताया गया कि नया शिक्षा सत्र 1 सितंबर से शुरु करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। विभाग के प्रमुख सचिव अनुपम राजन ने जानकारी दी कि 20 अगस्त से फीस जमा कराने की प्रक्रिया शुरु होगी। जबकि एडमिशन 30 सितंबर तक हाेंगे। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश ले रहे विद्यार्थियों के लिए नीति से संबंधित प्रावधानों की संपूर्ण जानकारी प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि स्नातक एवं पीजी की क्लासेस में कुल स्वीकृत सीट संख्या के अनुसार अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 17 अगस्त को संभाग स्तरीय अतिरिक्त संचालकों एवं कॉलेजों के प्राचायों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाए। इसी तरह 18 अगस्त को जिले के समस्त शासकीय एवं प्राइवेट कॉलेजों के प्राचार्यों और प्रवेश समिति प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया जााए।

