LatestNewsराष्ट्रीय

विधायक डॉ. सिकरवार ने किया पुलिस जवानों का सम्मान

ग्वालियर. कॉग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने आज पुलिस थाना झांसी रोड पहुॅचकर ईमानदारी का परिचय देने वाले पुलिस जवानों व थाना प्रभारी का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। यहां पर आपको बता दे कि पिछले दिनों डॉक्टर दम्पति का कार से पर्स गिर गया था, जिसमें नगदी व जेबरात सहित अन्य सामान था। जिसे पुलिस के 2 जवानों आरक्षक दीपक चतुर्वेदी एवं आरक्षक विभोर रावत ने थाना में जमा कर डॉक्टर दम्पति तक सकुशल वापिस कराया था। विधायक डॉ. सिकरवार ने दोनो आरक्षक एवं थाना प्रभारी पकंज त्यागी का पुश्पहार पहनाकर स्वागत किया।
यह उल्लेखनीय है कि गत् 6 दिसंबर को एम्स दिल्ली में पदस्थ डॉक्टर दम्पित डॉ. सागर एवं डॉ. योगिता अपनी कार से मुम्बई से दिल्ली के लिए जा रहे थे। दोपहर 3 बजे विक्की फैक्ट्री तिराहे पर डॉ. योगिता अपनी कार से दिल्ली का रास्ता पूछने के लिए उतरी उसी वक्त उनका पर्स वहां गिर गया था। वह पर्स विक्की फैक्ट्री पर तैनात पुलिस आरक्षक दीपक चतुर्वेदी एवं विभोर रावत को मिला था, उन्होने पर्स वापस दिलाया। स्वागत एवं सम्मान करने वालों में विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार, सुरेश यादव, राहुल बघेल, अनूप शिवहरे, भूपेन्द्र तोमर, अभय कुमार सिंह ‘कल्लू भैया’, सोनू भदौरिया, गिरिश गुप्ता एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *