गृहमंत्री 7 बजे पहली बार किसानों से मिलेंगे, किसान बोले हां या ना में दें जबाव
नई दिल्ली. कृषि कानूनों के विरोध में किसान आन्दोलन का आज 13वां दिन है। किसानों की सरकार के साथ बुधवार को छठे राउण्ड की चर्चा होगी। इससे पहले एक बड़ा डवलपमेंट हुआ है। गृहमंत्री अमित शाह ने आज शाम 7 बजे किसानों को मिलने के लिये बुलाया है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने यह जानकारी दी है। अमित शाह पहली बार सीधे किसानों से बात करेंगे। बैठक में 15 किसान में 15 किसान नेता शामिल होंगे। उधर, टिकरी बॉर्डर पर जुटे किसानों ने कहा है कि उन्हें कानून वापिसी से कम कुछ मंजूर नहीं। किसान नेता रूद्र किस मनसा ने बताया है कि कोई बीच का रास्ता नहीं है। हमें गृहमंत्री से हां या न में जवाब चाहिये।
कृषिमंत्री तोमर से मिले हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने नई दिल्ली पहुंचकर कृषि मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर से मुलाकात की है। यह दोनों के बीच क्या बात चर्चा हुई, यह अभी पता नहीं चल पाया है।
13वें दिन भी किसान अड़े कृषि कानून वापिस लेने की मांग को लेकर
टिकरी बॉर्डर पर किसानों के मंच के पास भारी भीड़ है। दिल्ली को रोहतक से जोड़ने वाले इस हाईवे पर कई किलोमीटर तक ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़े हुए है। सड़क के दोनों ओर किसान अपनी यूनियन के झण्डे लेकर नारेबाजी करते हुए चल रहे हैं। सभी किसानों का यहीं कहना है कि तीनों कानून रद्द करने कम वह किसी बात पर नहीं मानेंगे।

