ग्वालियर में बंद का व्यापक असर देखने को मिला, 700 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया
ग्वालियर. कृषि कानून के विरोध में देशव्यापी बंद को सफल बनाने सीटू ने शहर में बंद का समर्थन किया। सीटू कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर निकलना शुरू हो गए। मंगलवार को वैसे ही बाजार बंद रहेते है और बंद बाकी घोषणा के बाद पूरी तरह बाजार बंद रहे। सड़क पर सवारी वाहन या अन्य वाहन आम दिनों की तुलना में कम ही दिखे। कांग्रेस और सीटू के बंद को ध्यान में रखते हुए करीब 700 पुलिस जवान और अफसरों को सुरक्षा में लगाया गया।
प्रमुख बाजार महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, मुरार क्षेत्र के बाजार बंद रहे
बता दें कि भारत बंद का व्यापक असर ग्वालियर में देखने को मिला और सभी प्रमुख बाजार महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, मुरार क्षेत्र के बाजार बंद रहे। बाजारों को बंद कराने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता शहर में घूमते रहे। लोगों ने खुद से ही अपने प्रतिष्ठान बंद रहे। विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार को तीन काले कानून वापस लेना चाहिए। सीटू के अखिलेश यादव का कहना है कि यात्री वाहन चालकों से बंद को सफल बनाने की अपील की है। बता दें कि फूलबाग चौराहे पर भी सीटू नेता रामविलास गोस्वामी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।

