Newsमप्र छत्तीसगढ़

AI से रेलवे स्टेशन पर हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग, युवक की तलाश में जुटी पुलिस

रेलवे स्टेशन पर हवाई जहाज उतरने का कारण बता रहा युवक।

जबलपुर. एक वीडियो सामने आया है जिसमें हवाई जहाज रेलवे स्टेशन पर लैंड कर गया। वीडियो में एक युवक बता रहा है कि पायलट को रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी लैडिंग करनी पड़ी है। जबलपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने घटना का खंडन करते हुए मामला पुलिस को सौंप दिया है। खमरिया पुलिस ने वीडियो पोस्ट करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है। यह वीडियो लाइक और व्यू पाने के लिये एआई से जनरेट किया है।
एआई से पटरियों पर लैंड कराया हवाईजहाज
एआई जनरेट वीडियो में जबलपुर रेलवे स्टेशन दिखाया गया है। ट्रैक पर इंजन खड़ा हुआ है। उसके बगल से एक बड़ा हवाई जहाज भी खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। दोनों के बीच टक्कर हो गयी। वीडियो में एक युवक बता रहा है कि जबलपुर रेलवे स्टेशन में आज तक कभी ऐसा नहीं देखा होगा कि जहाज सीधे पटरियों पर लैंड करने वाला मध्यप्रदेश में पहला एआई का मामला है। सब लोग हैरान है, वहीं पायलट ने कहा है कि एमरजेंसी थी। इसलिये रेलवे स्टेशन में आकर रूक गया। अब यह आगे नहीं बढ़ सकता है। ट्रेन भी नहीं चल सकती है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है।
रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया यात्री विमान
14 सेकेंड का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें युवक बता रहा है कि रेलवे स्टेशन में अदभुत घटना हो गई है। एक यात्री विमान लैंडिंग करते हुए रेलवे ट्रैक पर आकर खड़ा हो गया है। पुलिस मौके पर है और लोगों को दूर रखा जा रहा है। पायलट का कहना था कि तकनीकी खराबी के कारण हवाई अड्डे तक नहीं पहुंच पाया और रेलवे स्टेशन पर लैंड करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *