LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में कट्टा अड़ाकर ऑटो पार्ट्स कारोबारी से लूट

ग्वालियर. दुकान बंद कर घर लौट रहे एक ऑटो स्पेयर पार्ट्स कारोबारी से बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर मोबाइल और 32 हजार रुपए लूट लिए। बदमाश भागते समय कारोबारी की ई-स्कूटी की चाबी भी छीन ले गए। यह वारदात महाराजपुरा थाना क्षेत्र के अमेटी यूनिवर्सिटी के पास बुधवार रात 11 बजे हुई। घटना का शिकार व्यापारी थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। व्यापारी से लूटा गया मोबाइल 36 घंटे से एक ही लोकेशन पर ऑन है। कॉल लग रही है, लेकिन रिसीव नहीं हो रही है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की, लेकिन लुटेरे अब तक पकड़ में नहीं आए। शुक्रवार सुबह इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया।
क्या है पूरा मामला
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम निवासी 37 वर्षीय प्रदीप शर्मा, पुत्र घासीराम शर्मा व्यापारी हैं। मालनपुर में उनकी शिवा ऑटो एंड स्पेयर पार्ट्स नाम की दुकान है। रोजाना वह ग्वालियर से मालनपुर आते-जाते हैं। बुधवार रात 11 बजे वह दुकान का काम खत्म कर अपनी ई-स्कूटी से वापस आ रहे थे। एयरपोर्ट रोड पर अमेटी यूनिवर्सिटी के पास पहुंचे तो बिना नंबर की होंडा बाइक पर सवार दो युवक उनके पास आए और टेकनपुर जाने का रास्ता पूछा।
टिफिन में रखे 32 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया
व्यापारी ने अपनी ई-स्कूटी धीमी की और रास्ता बताने लगे। इसी दौरान पीछे बैठा नकाबपोश बदमाश उतर आया और कुछ समझ पाते पहले ही कट्टा अड़ा दिया। दूसरा बदमाश बाइक को स्टार्ट किए खड़ा रहा। कट्टा अड़ाने वाले बदमाश ने टिफिन में रखे 32 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया। भागते समय उन्होंने कारोबारी की ई-स्कूटी की चाबी भी छीन ली, जिससे वह उनका पीछा नहीं कर सके। वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरा बदमाश बाइक पर बैठा और दोनों बदमाश यू-टर्न लेकर वापस चले गए। वारदात के बाद कारोबारी सहम गया और तुरंत थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *