LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

IAS संतोष वर्मा पर FIR दर्ज कराने पर अड़े लोग, SP कार्यालय में धरना दिया

ग्वालियर. मध्यप्रदेश में अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष IAS  संतोष वर्मा की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ती जा रही है। ‘ब्राह्मण की बेटियों’ के संबंध में दिए गए उनके बयान पर प्रदेशभर में बवाल मचा हुआ है। अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष IAS  संतोष वर्मा के विवादित बयान का ब्राह्मण और सवर्ण समाज जमकर विरोध कर रहा है। ग्वालियर में भी उनके खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। ब्राह्मण और सवर्ण समाज के लोग हाथ में फरसा लेकर सड़क पर निकल पड़े। MP  के कृषि विभाग के उपसचिव IAS  संतोष वर्मा के बयान पर गुस्सा जताते हुए लोगों ने उनके खिलाफ FIR  दर्ज कर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। ब्राह्मण समाज और सवर्ण समाज ने SP  कार्यालय पहुंचकर धरना दे दिया है। लोगों के रोष को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
क्या है पूरा मामला
23 नवंबर को भोपाल के तुलसीनगर में अजाक्स संगठन का प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया था। यहां नवनिर्वाचित अध्यक्ष आईएएस संतोष वर्मा ने आरक्षण पर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। IAS  संतोष वर्मा के इस बयान पर बवाल मच गया। ब्राह्मण समाज, सपाक्स और सवर्ण समाज ने उनका तगड़ा विरोध किया। इसके बाद IAS  संतोष वर्मा ने अपने बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने सफाई दी कि मेरे बयान को तोड़मरोड़कर पेश किया गया है। संतोष वर्मा ने यह भी कहा कि असली और नकली अजाक्स की लड़ाई में यह करतूत की गई है। उन्होंने खुद को सनातनी बताते हुए कहा कि मैं भी खूब पूजा पाठ करता हूं।
आक्रोशित लोग धरना देकर बैठ गए
ग्वालियर में ब्राह्मण और सवर्ण समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर IAS  संतोष वर्मा के बयान का विरोध किया। बुधवार को लोगों ने हाथ में फरसा लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। ब्राह्मण और सवर्ण समाज ने रूपसिंह स्टेडियम से रैली निकाली व SP  ऑफिस पहुंचकर IAS  संतोष वर्मा के खिलाफ FIR र दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की। आक्रोशित लोग धरना देकर बैठ गए। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

रक्षक मोर्चा ने दी चेतावनी
रक्षा मोर्चा के अनिल मिश्रा ने अपने साथियों के साथ मुरार थाने पर घेराव करते हुए कहा है कि यदि संतोष वर्मा पर तत्काल मामला दर्ज नहीं किया गया तो आन्दोलन और ज्यादा उग्र रूप लेगा। सीएसपी अतुल सोनी ने बताया है कि ब्राहम्ण समाज के प्रतिनिधि ज्ञापन लेकर आये थे। जिसमें आरोप लगाया गया है कि अजाक्स के एक पदाधिकारी ने मंच से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया। संबंधित वीडियो और ज्ञापन का जांच में लिया गया है। जांच के बाद जो भी वैधानिक कार्यवाही आवश्यक होगी वह की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *