जय इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, में संविधान दिवस का आयोजन, छात्रों ने भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बढ़ाया उत्साह
ग्वालियर। VISM ग्रुप ऑफ स्ट्डीज़ के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज विधि (लाॅ) महाविद्यालय में ’’संविधान दिवस’’ पर एक व्याख्यान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर पूरे परिसर में राष्ट्रप्रेम और भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों का वातावरण व्याप्त रहा। समारोह का पहला प्रमुख आकर्षण ’’भारतीय संविधान की प्रस्तावना’’ का सामूहिक वाचन था। इसके पश्चात् विधि पाठ्यक्रम के छात्रों ने मिलकर प्रस्तावना को पढ़ा और संविधान में निहित मूल आदर्श न्याय, स्वतंत्रता, समानता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस दौरान छात्रों ने संविधान को भारत के हर नागरिक के लिए “जीवन का मार्गदर्शक” बताया। छात्रों ने संविधान की ऐतिहासिक प्रक्रिया, मौलिक अधिकारों, मौलिक कर्तव्यों, लोकतंत्र की मजबूती और वर्तमान समाज में संविधान की प्रासंगिकता जैसे विषयों पर विचार रखे।
भाषणों के अतिरिक्त देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी समारोह में विशेष आकर्षण जोड़ा। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डाॅ. सुनील राठौर ने अपने उदबोधन में कहा कि भारत का संविधान केवल कानूनों का संग्रह नहीं, बल्कि देश के विकास और नागरिक जीवन की दिशा निर्धारित करने वाला है। यह हर नागरिक को अधिकारों के साथ दायित्वों का भी बोध कराता है। छात्रों को चाहिए कि वे संविधान के आदर्शों को आत्मसात करते हुए देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएँ। उन्होंने सभी छात्रों को प्रेरित किया कि वे लोकतांत्रिक मूल्यों को जीवन के हर क्षेत्र में अपनाएँ तथा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहयोग दें। कार्यक्रम में संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डाॅ. प्रज्ञा सिंह सहित विधि पाठ्यक्रम के प्राचार्य सहित समस्त स्टाॅफ व छात्र-छात्राऐं मौजूद रहें।

