बड़ा फैसला: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने ये सुविधा की बंद
भोपाल. गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान दिल्ली क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा दिल्ली क्षेत्र के लिए पार्सल बुकिंग पर चार दिनों की अस्थाई रोक लगाई गई है। यह आदेश भोपाल मंडल के रेलवे स्टेशन सहित सभी संबंधित स्टेशनों और रेल मंडलों में लागू किया गया है।
सुरक्षा को देखते हुए लिया गया फैसला
भारतीय रेलवे द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 23 जनवरी से 26 जनवरी तक दिल्ली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों-नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला एवं आदर्श नगर दिल्ली के लिए सभी प्रकार के पार्सलों के लेन-देन पर अस्थाई प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि में पार्सल गोदामों का संचालन तथा रेलवे पार्सल पैकेजिंग से जुड़ी गतिविधियां बंद रहेंगी।
संदिग्ध गतिविधियों पर रखी जाएगी नजर
अनियमित और संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए सघन निगरानी की जा रही है। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों और भीड़ पर नजर रखी जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त, प्लेटफॉर्म, आउटर एरिया और ट्रेनों में सुरक्षा मार्च पास्ट के साथ गश्त तेज कर दी गई है।

