शादी के 21 माह बाद पता चला कि पति इनकम टैक्स अधिकारी नहीं, दहेज में 70 रूपये
ग्वालियर. एक महिला इंजीनियर की शादी के 21 माह के बाद पता चला है कि उसका पति न तो इनकम टैक्स ऑफीसर है और न ही उसकी कोलकाता में कोइ्र पदस्थापना है। जब महिला ने ससुराल पक्ष से इस संबंध में सवाल किये तो उसको परेशान करना शुरू कर दिया। दरअसल, पति ने स्वयं को आईटी ऑफिसर बताते हुए दहेज में 70 लाख रूपये और एक कार की मांग की थी। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट की गयी। उसे घर से निकाल दिया गया। पीडि़त महिला इंजीनियर ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। जांच में सामने आया कि आरोपी के परिवार वाले और पड़ोसी भी उसे इनकम टैक्स आफीसर बताते थे। पुलिस जांच में यह भी जानकारी मिली है कि महिला का पति फिलहाल दिल्ली की जेल में है। जहां पर प्रेमिका ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस इस जानकारी की पुष्टि कर रही है।
शादी के वक्त बताया था इनकम टैक्स आफीसर
शहर के सिटीसेंटर महलगांव निवासी 27 वर्षीय महिला इंजीनियर की शादी 21 अप्रैल 2024 का मुरैना जिले के सबलगढ़ इलाके के केमारी गांव निवासी महावीर अवस्थी 30, से शादी हुई थी।, शादी के समय महावीर के परिजनों ने बताया था कि वह इनकम टैक्स आफीसर है कोलकाता में पदस्थ है। शादी से पहले बातचीत के दौरान महावीर ने स्वयं को इनकम टैक्स विभाग में टैक्स असिस्टेंट बताया था। शादी में महिला के मायके पक्ष ने करीब 40 लाख रूपये खर्च किये थे।
रिश्तेदारों से पता चला
जब महिला ने ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों से जानकारी ली तो पता चला कि उसका पति इनकम टैक्स अधिकारी नहीं है। जब उसने इस संबंध में पति से सवाल किया तो उसने कहा जो करना है कर लो। इसके बाद सास-ससुर ने महिला को घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद महिला ने महिला थाना पड़ाव में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि उसे धोखे में रखकर शादी की गयी और 40 लाख रूपये उपहार में ले लिये गये। अब उससे और दहेज की मांग की जा रही है।
गांव वालों और शादी के कार्ड से भी पुष्टि
पुलिस जब आरोपी के गांव कैमारी (सबलगढ़, मुरैना) पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें भी यही जानकारी थी कि राधेश्याम अवस्थी का बड़ा बेटा महावीर इनकम टैक्स विभाग में बड़ा अधिकारी है और दिल्ली में उसका बंगला है, जबकि छोटा बेटा ग्वालियर में डॉक्टर है। हालांकि गांव में रंजिश के डर से लोगों ने लिखित बयान देने से इनकार कर दिया।
पुलिस ने शादी के कार्ड छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस संचालक से भी पूछताछ की। उसने बताया कि शादी का कार्ड उसी ने छापा था और कार्ड में लड़के के पद के रूप में “इनकम टैक्स ऑफिसर” परिजनों के कहने पर ही लिखा गया था।
महिला थाना प्रभारी रश्मि सिंह भदौरिया ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी कर शादी करने और दहेज मांगने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के दिल्ली जेल में बंद होने की जानकारी मिली है, जिसकी पुष्टि की जा रही है।

