परिवहन विभाग की टीम ने 20 स्लीपर बसों की जाँच , 10 बसों से हटवाए केबिन के दरवाजे
ग्वालियर – शहर से प्रदेश व देश के शहरों के बीच चल रहीं स्लीपर बसों की यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर जाँच की जा रही है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग को अभियान बतौर स्लीपर बसों की जाँच करने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में शनिवार को 20 से अधिक स्लीपर बसों की जाँच की गई।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि स्लीपर बसों के निरीक्षण के दौरान खासतौर पर ड्राइवर पार्टीशन, केबिन दरवाज़ा, स्लाइडर्स व फायर सिस्टम की जांच की गई। इस दौरान 10 से अधिक बसों से केबिन दरवाजे तत्काल हटवाए गए। साथ ही एफडीएसएस फायर सिस्टम लगवाने के निर्देश बस संचालकों को दिए गए । साथ ही स्पष्ट किया गया कि यात्रियों की सुरक्षा के साथ बसों में कोई समझौता न हो, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी।

