Newsमप्र छत्तीसगढ़

दूषित पानी के सेवन से 24 नागरिकों की दुखद मृत्यु, दोषियों को सजा दो, – कांग्रेस

ग्वालियर – इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी के सेवन से 24 नागरिकों की दुखद मृत्यु और दर्जनों लोगों के गंभीर रूप से बीमार पड़ने की घटना अत्यंत हृदय विदारक, दुर्भाग्यपूर्ण तथा भाजपा शासित जिला प्रशासन की घोर लापरवाही का ज्वलंत उदाहरण है। इस त्रासदी ने प्रदेश की छवि पर गहरा धब्बा लगाया है, जहां जनता को बुनियादी सुविधा जैसे स्वच्छ पानी तक उपलब्ध नहीं कराया गया।
दिवंगतों की आत्मशांति, प्रभावित परिवारों को न्याय, मुआवजा तथा दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा फूलबाग स्थित गांधी उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे दोपहर 12 से 4 बजे तक उपवास धरना प्रदर्शन आयोजित किया। धरने में कांग्रेसजनो ने गंदे पानी का हिसाब दो, पीड़ितो को न्याय दो के नारो से अपनी आवाज बुदंल की। धरने के अंत में मृतको की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजली दी गई।
अध्यक्ष ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम यहां इंदोर के भागीरथपुरा मे घटी भयानक त्रासदी के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं। दूषित पानी से 24 लोगों की मौत और दर्जनों का बीमार होना कोई सामान्य दुर्घटना नहीं है यह भाजपा प्रशासन की वर्षों की उपेक्षा और असंवेदनशीलता का परिणाम है। भाजपा के मुख्यमंत्री मोहन यादव को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तिफा देना चाहिए। जिससे नागरिको को इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। इसमें दोषी अधिकारियों पर तुरंत आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाए, मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए, और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस जल प्रबंधन योजना लागू की जाए। कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज है और हम इस अन्याय के खिलाफ अंत तक लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *