जमीन को लेकर फिर से हुई फायरिंग, चाचा-भतीजे को लाठी-डंडों से पीठा, दहशत फैलाने के लिये की गयी फायरिंग
ग्वालियर. एक बार फिर से जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की गयी है। पुरानी छावनी के बरा गांव में 4-5 बदमाशों ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर चाचा-भतीजे पर लाठी -डंडे से हमला कर दिया। बेरहमी से पीटने के साथ ही बदमाश फायरिंग भी करते रहे, ताकि दहशत बनी रहें। जिस वक्त फायरिंग की जा रही थी। आसपास काफी भीड़ थी। जिसमें बच्चे व महिलायें भी शामिल थे। फायरिंग होते ही लोगों ने यहां वहां छपकर अपनी जान बचाई है। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आये है। पुलिस ने 4 हमलावरों को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मुरैना-ग्वालियर सीमा पर बसे पुरानी छावनी के नजदीक बरागांव निवासी अजीम हुसैन ने शिकायत दर्ज करायी है। मंगलवार की शाम को वह अपने घर के पास बैठा था। तभी सुलेमान, सैवाक खान, नायब हुसैन उर्फ टिंकल और रहबर उर्फ छोटू 12 बोर बंदूक लेकर आये। सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर बदमाशों ने लाठी -डंडों से अजीम से मारपीट शुरू कर दी। युवक का चाचा हामिद हुसैन उसे बचाने आया तो बदमाशों ने उसे भी सड़क पर पटक कर बेरहमी से पीटा है। इसके बाद हमलावर 12 बोर की बंदूक से फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना के बाद में पीडि़त पक्ष थाने में पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने घायलों का मेडीकल कराने के बाद 4 हमलावरों पर मामला दर्ज किया है।
सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर है झगड़ा
बताया गया है कि बरा गांव में अजीम हुसैन के घर के पास ही कुछ शासकीय जमीन है। जिस पर सुलेमान, सैवाक, नायक हुसैन व छोटू उर्फ रहबर कब्जा करना चाहते हैं, लेकिन अजीम व उसका परिवार इसका विरोध करते हैं। यही बात उनको खटक रही थी। जिस पर सभी आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए अजीम और उसके चाचा पर हमला कर दिया।

