LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में इलाज के दौरान 5 वर्षीय मासूम की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

ग्वालियर. जिंसी नाला नंबर दो स्थित शिवाजी अस्पताल में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे इलाज के दौरान 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया और बच्चे के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
सर्दी-जुकाम के इलाज के लिए कराया था भर्ती
गुढ़ी गुढ़ा का नाका निवासी सतीश भदौरिया ने अपने 5 वर्षीय बेटे रुद्र प्रताप को सोमवार शाम करीब 7 बजे सर्दी-जुकाम की शिकायत पर शिवाजी बाल चिकित्सालय में भर्ती कराया था। प्रारंभिक जांच में बच्चे के लीवर में सूजन और फेफड़ों में पानी भरने की स्थिति सामने आई थी।
परिजनों का आरोप-डॉक्टर मौजूद नहीं थे, गेट भी बंद मिले
परिजनों के अनुसार सोमवार सुबह बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। वे डॉक्टर और स्टाफ को बुलाने पहुंचे, लेकिन अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर मौजूद था और न ही कोई स्टाफ। परिजनों का कहना है कि अस्पताल के सभी गेट भी बंद थे। इसी बीच बच्चे की हालत और बिगड़ गई और उसने सुबह करीब 9 बजे दम तोड़ दिया।
मौत के बाद बढ़ा आक्रोश, अस्पताल में हंगामा
बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *