LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में ब्लास्ट, 9 मौतें, 29 घायल

जम्मू कश्मीर. श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार रात करीब 11:20 बजे बड़ा धमाका हुआ है। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 29 घायल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों में ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं। इनका 92 आर्मी बेस और एश्केआईएमएस सौरा हॉस्पिटल में इलाज जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, ब्लास्ट उस समय हुआ जब पुलिस व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त विस्फोटक के सैंपल ले रही थी। हालांकि ब्लास्ट को लेकर आतंकी हमले के एंगल से भी जांच हो रही है।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस स्टेशन के पास धमाका इतना तेज था कि कुछ अंग 300 मीटर दूर जाकर मिले। - Dainik Bhaskar
आतंकी ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया
सूत्रों के मुताबिक विस्फोटक में धमाका तभी होगा तब उसमें डेटोनेटर और फ्यूज का इस्तेमाल किया जाए या किसी तरह ट्रिगर किया जाए। इसलिए ये आतंकी अटैक भी हो सकता है। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक आतंकी ग्रुप पीएएफएफ ने हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया, लेकिन पुष्टि होना बाकी है।
यह ब्लास्ट उस विस्फोटक में हुआ जिसे हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के घर से जब्त किया था। गनई दिल्ली ब्लास्ट के बाद आतंकी मॉड्यूल में गिरफ्तार 8 आतंकियों में शामिल है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या पुलिस स्टेशन में पूरा 360 किलो विस्फोटक रखा गया था। 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास i20 कार में ब्लास्ट हुआ था। इसमें 13 लोगों की मौत हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *