बिहार में 89 सीटों के साथ BJP नंबर 1,CM भाजपा का, डिप्टी CM जदयू को मिल सकता है
बिहार. बिहार में प्रचंड जीत के साथ एनडीए सरकार बना रही है। रात 9 बजे तक एनडीए 202 सीटों पर आगे है। 89 सीटों पर बीजेपी, 85 सीटों पर जेडीयू और 28 सीटों पर उसकी सहयोगी पार्टियां आगे चल रही हैं। पहली बार बिहार में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है।

पिछले 4 चुनावों में हर बार नीतीश ही सीएम बने
पिछले 25 साल में ये तीसरा मौका है जब एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। इससे पहले 2000 और 2020 में भी बीजेपी नंबर वन थी। पिछले 4 चुनावों में हर बार नीतीश ही सीएम बने हैं, लेकिन जब-जब जेडीयू को कम सीटें मिली हैं, सरकार में बीजेपी का दबदबा बढ़ा है।
जदयू को एक डिप्टी सीएम मिल सकता है। गृह, वित्त, स्वास्थ्य और राजस्व जैसे विभाग बीजेपी खुद के हिस्से ले सकती है। बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने नतीजे आने के बाद कहा कि सीएम कौन होगा, ये गठबंधन तय करेगा। नई पॉलिसी बनाना, कोई बड़ी स्कीम शुरू करना, नए बिल लाना जैसे अहम फैसले बीजेपी लेगी।

