इंदौर-ग्वालियर में रिटायर्ड आबकारी अधिकारी के 8 ठिकानों पर लोकायुक्त छापे
ग्वालियर. मध्य प्रदेश लोकायुक्त की टीम ने रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के 8 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इंदौर में कैलाश कुंज, बिजनेस स्काई पार्क सहित सात और ग्वालियर में इंद्रमणि नगर स्थित घर पर सर्चिंग की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान अब तक 75 लाख रुपए नकद, डेढ़ किलो सोने के बार, महंगी गाड़ियां, परफ्यूम और एक रिवॉल्वर बरामद की गई है।

फिल्मों में पैसा लगाने से जुड़ा लिंक सामने आया
धर्मेंद्र सिंह भदौरिया 1987 में भर्ती हुए थे। अगस्त 2025 में रिटायरमेंट हुआ। इस दौरान उनकी वैध आय करीब दो करोड़ रुपए मानी जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि उनके बेटे सूर्यांश भदौरिया फिल्मों में निवेश करते थे। बेटी का भी फिल्मों में पैसा लगाने से जुड़ा लिंक सामने आया है।
2020 में हो चुके सस्पेंड
इससे पहले 2020 में शराब ठेकों की नीलामी में लापरवाही के चलते उनको निलंबित किया गया था। नीलामी समय पर नहीं होने के कारण उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी।

