अभिनेता विजय की रैली में मची भगदड़ में 39 लोगों की मौत, 95 से ज्यादा घायल लोगों ने जाने गंवाई, मृतकों 6 बच्चे, 16 महिलायें और 9 वर्षीय बच्ची के गायब से बेकाबू हुई भीड
तमिलनाडु. करूर में एक्टर विजय की रैली में शनिवार शाम को भगदड मच गई। इसमें 39 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कुछ बच्चे भी शामिल है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम ए सुब्रमणियन ने यह जानकारी दी है। वहीं हादसे में 95 से ज्यादा लोग घायल हो गए। वहीं आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
जानकारी के अनुसार अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम यानी टीवीके की रैल्ी में बडी संख्या में लोग पहुंचे थे। विजय के भाषण के दौरान भीड बढने से भगदड जैसे हालात बन गए। भीड में फंसने से कई लोगों को सांसद लेने में परेशानी हुई और कई लोग और कार्यकर्ता बेहोश होने लगे। हालात बिगडते देख विजय ने भाषण रोक दिया और लोगों से शांति की अपील की। इसके बाद वे भाषण छोडकर निकल गए।
रैली में भीड़ और भगदड़ की 4 तस्वीरें…
शनिवार को एक्टर विजय की रैली में लाखों लोग पहुंचे थे। विजय बस पर चढ़कर भाषण दे रहे थे।

विजय के भाषण के दौरान भीड़ बढ़ने लगी और कई लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई।

एक्टर विजय के भाषण के दौरान ही वहां मौजूद भीड़ में भगदड़ जैसे हालात बनने लगे थे।

भगदड़ मचने पर एक्टर विजय ने भाषण रोक दिया, शांति की अपील की, फिर वे वहां से निकल गए।

भगदड के बाद घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया।