Uncategorized

जियो का 5जी नेटवर्क ठप्प 4 जी नेटवर्क यूज कर रहे हैं, बीबीयू मशीन हुई चोरी

ग्वालियर. चोरों ने शहर के अलग-अलग इलाकों से रिलायंस जियो कंपनी का 5जी नेटवर्क ठप्प कर दिया है। जिसकी वजह से जियो की स्पीड कम हो गयी है। चोर गैंग ने पिछले 10 दिनों में 10 अलग-अलग इलाके से 11 टॉवरों से 5जी नेटवर्क सपोर्ट करने वाले बेसबैड यूनिट (बीबीयू) चोरी कर ले गये है। इसके चोरी होने से टॉवर के आसपास के 10 किमी इलाके में रहने वाले हजारों यूजर्स का 5जी नेट की स्पीड मिलना बन्द हो गयी है।
म्जबूरी में लोग 4जी नेवटवर्क और स्पीड से काम चला रहे हैं। 5जी नेटवर्क ठप्प होते ही कंपनी के इंजीनियरों ने जांच-पड़ताल की तो चोरी का पता चला है। कंपनी ने गोला का मंदिर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने राजकुमार नाम के चोर को पकड़ा है। इसलिये उन्हें पता थी टॉवर में बीबीयू मशीन कहां लगती है।
बीबीयू मशीन की कीमत 3 लाख रूपये
एक टॉवर में एक बेसबैंड यूनिट लगती है। इसी मशीन से 5जी नेवटवर्क मिलता हे। जियो यूजर्स के मोबाइल का नेट तेजी से चलता है। चोरी के बाद 11 टॉवरों के आसपास रहने वाले जियो यूजर्स के मोबाइल का डेटा अब धीमा चलेगा। लोग विकल्प के रूप में 4 जी नेटवर्क का यूज कर रहे हैं। एक बीबीयू मशीन की कीमत लगभग 3 लाख की आती है। कंपनी को सभी टॉवर के लिये यूनिट का मंगाने से लेकर लगाने में 15 दिन का समय लगता है।
12 से शुरू हुई चोरी, 15 दिन बाद कराई एफआईआर
कंपनी के टेक्नीशियन रमेश लचौरिया ने बताया कि 12 अगस्त को सनसिटी, सूर्य विहार, कृष्णा नगर, 19 को मेला ग्राउंड, 20 को राजा पंचम सिंह मार्ग, 21 को महाराजपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में लगे टावर से मशीन चोरी हुई। शुरुआत में कंपनी ने अपने स्तर पर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन जब उन्हें नहीं पकड़ सके तो 27 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई।
एक्सपर्ट – आनंद श्रीवास्तव, क्लस्टर इंचार्ज, रिलांयस जियो कंपनी ग्वालियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *