Uncategorizedअंतरराष्ट्रीय

ग्वालियर की तान्या मित्तल पर विग बॉस में कॉमेडियन प्रणित ने जोक मारा तो सलमान खान ने लगाई फटकार

नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान शनिवार के दिन अपने पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 के पहले वीकेंण्ड का वार एपिसोड में नजर आये। जिसमें उन्होंने सभी घरवालों संग बातचीत की। जहां एक ओर सलमाएन ने कुछ कंटेस्टें्स संग मस्ती माजक किया। वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स उनके गुस्से का शिकार हुए।
बिग बॉस के घर में किस पर बरसे सलमान
बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा है। सलमान ने इस बीच घर के 3 सदस्यों अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना और कॉमेडियर प्रणित मोरे की क्लास लगाई। अभिषेक को सलमान ने घर में गंदगी फैलाने और सही ढंग से नहीं रहने के लिये लताड़ लगाई। वहीं एक्टर ने गौरव खन्ना को कैप्टेंसी टास्क के दौरान कुनिका सदानंद को सपोर्ट नही ंदेने वाली बात पर भी घेरा।
सलमान ने तान्या मित्तल को बनाया घर का सितारा
इसके बाद स्टैण्डअप कॉमेडियन प्रणित मौरे सलमान के निशाने पर आये। उन्होंने प्रणित को तान्या पर जोक मारने के लिये क्लास लगाई। सलमान के अनुसार वह ग्वालियर की तान्य मित्तल केअलावा किसी और पर जोक नहीं मारते जो गलत है। एक्टर ने प्रणित को उन पर जोक मारने के लिये भी घेरा जो कॉमेडियन ने घर में आने से पहले सलमान के लिये उपयोग किये थे।
दरअसल गौरव कुनिका की जगह असनूर कौर को घर की कप्तान बनाना चाहते थे। उनके अनुसार अशनूर भी उतनी ही काबिल है। जितना कोई और कंटेस्टेंट, जिससे कुनिका नाराज हुई। हालांकि जब सलमान ने गौरव को इस बात पर घेरा, तब पूरा घर गौरव के खिलाफ होता नजर आया। मगर वह अपनी बात पर अटल दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *