राज्य

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में वर्ल्ड कप खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़

इंदौर. महिला वर्ल्ड कप 2025 के बीच मध्य प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। महिला विश्व कप में भाग लेने आई ऑस्ट्रेलिया टीम की दो खिलाडियों के साथ शहर मे ंएक मनचले द्वारा छेडछाड करने का मामला सामने आया है। होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे जा रही दोनों महिला क्रिकेटरों के साथ खजराना रोड पर बाइक सवार युवक ने न सिर्फ पीछा किया बल्कि एक खिलाडी को गलत तरह से छुआ भी है। घटना से सहमी महिला खिलाडियों ने तुरंत अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को लाइव लोकेशन और एसओएस सिग्नल भेजा। कुछ ही मिनटों में ऑस्ट्रेलिया से लेकर भारत तक सुरक्षा एजेंसियों में हडकंप मच गया।
महिला क्रिकेटरों के साथ बाइक सवार एक मनचले ने छेडछाड की
बता दें कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप मैच होना है। इससे पहले खबर मिली है कि ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों के साथ बाइक सवार एक मनचले ने छेडछाड की है। इस मामले में पुलिस ने इंदौर के आजाद नगर में रहने वाले अकील को अरोपी बताकर गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी का सीसीटीवी सामने आया
बताया जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम शहर के रेडिसन होटल में रुकी है। वहां से नजदीक एक कैफे है, जहां छेड़छाड़ का शिकार हुई दोनों खिलाड़ी पैदल जा रही थीं। इसी बीच बाइक पर सवार आरोपी आया और दोनों क्रिकेटर्स के साथ छेड़छाड़ करने लगा है। गनीमत रही कि, रोड पर मौजूद एक राहगीर ने आरोपी की बाइक का नंबर नोट कर लिया, जिससे आरोपी को ट्रेस कर दबोचने में आसानी हुई।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

तत्काल टिकट बुकिंग में दिक्कत, फेल हुई IRCTC वेबसाइट, यूजर्स परेशान

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की वेबसाइट आज सुबह अचानक डाउन हो गई, जिससे हजारों यात्रियों को टिकट बुक करने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। जैसे ही तत्काल टिकट बुकिंग का समय शुरू हुआ, वेबसाइट पर एक संदेश दिखाई देने लगा यह साइट अभी पहुंच से बाहर है, कृपया कुछ समय बाद प्रयास करें।
कई यूजर्स की टिकट बुकिंग रुकी
इस तकनीकी समस्या के कारण कई यूजर्स अपनी बुकिंग पूरी नहीं कर सके। दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के बीच यह घटना उस समय हुई जब बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे थे। सुबह बुकिंग खुलते ही सिस्टम पर अत्यधिक ट्रैफिक बढ़ गया, जिससे वेबसाइट और ऐप दोनों ने काम करना बंद कर दिया।
पिछले सप्ताह भी दीवाली से पहले शुक्रवार को ठीक इसी तरह की स्थिति देखने को मिली थी। तत्काल बुकिंग शुरू होने से कुछ ही मिनट पहले हजारों यूजर्स को सर्वर अभी रिक्वेस्ट को प्रोसेस नहीं कर पा रहा है। एरर कोड 109 जैसा संदेश मिला था। उस समय भी लोग टिकट बुक नहीं कर पाए थे और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में जिला प्रशासन हुआ Online, अब अधिकारियों-कर्मचारियों की होगी ट्रेनिंग

भोपाल. जिला प्रशासन का पूा काम एप्लीकेशन व पोर्टल से शुरू किया गया लेकिन अप्रशिक्षित कर्मचायिों की वजह से काम में दिक्कत आ रही है। प्रशासन के विभिनन विभागों ने अपने-अपने उच्चाधिकारियों को इसकी शिकायत की है। इसके बाद अब इन्हें प्रशिक्षित करने की कवायद शुरू की जा रही है। इनकी विशेष ट्रेनिंग होगी। बताया जा रहा है कि 60 प्रतिशत से ज्यादा प्रशासनिक अफसर-राजस्व अधिकारियों को हाईटेक तकनीक सीखने की जरूरत है। वहीं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रमसिंह ने कहा कि प्रशासन में ई-ऑफिस सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है। अब पूरा काम डिजिटल, इलेक्ट्रॉनिक ही हो रहा है। कर्मचारियों को जरूरी प्रशिक्षण तय किा जा रहा है।
इस तरह जिला प्रशासन अब पूरी तरह ऑनलाइन
एमपी ई-डिस्ट्रीक्ट
विभिन्न प्रमाण पत्रों जैसे- आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र और सरकारी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन और ट्रैक करने के लिए है।
एमपी भू-अभिलेख
ज्मीन के रिकॉर्ड, खसरा, खतौनी और भू-नक्शा देखने के लिए।
स्मार्ट एप्लीशन फॉ रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेशन
इसके तहत डिजिटल फसल सर्वेक्षण और गिरदावरी निरीक्षण जैसे कार्य किए जाते है।
इसलिए जरूरी
भू स्वामियों की जमीनों से जुड़े खसरे, नामांतरण, सीमांकन की प्रमाण पत्र सीधे वाट्सएप पर भेजे जाने लगे हैं। सभी तरह के सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन डिजिटली ही दिए जाने लगे हैं। ई-डिस्ट्रीक्ट से सीधे मोबाइल मैसेज, मेल व वॉट्सएप पर प्रति पहुंच रही है। आने वाले दिनों में नोटिस समेत अन्य हर्जाना- जुर्माना ई-चालान की तरह डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक ही भेजे जाएंगे।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

सेवा शुल्क नहीं बढ़ाने पर LPG वितरक बंद करेंगे गैस की सप्लाई

नई दिल्ली. देशभर में एलपीजी वितरकों ने सेवा शुल्क बढाने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है। इंदौर में भी शुक्रवार से आंदोलन की शुरूआत की गई। इंडियन ऑयल, एचपीसीएल और बीपीसीएल के एलपीजी वितरकों ने सेवा शुल्क में बढोतरी की मांग को लेक प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो 6 नवंब के बाद गैस सिलेंडर की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। तब तक चरणबद्ण आंदोलन चलाया जाएगा।

naidunia_image
देशभर में एक साथ आंदोलन शुरू किया
एलपीजी डिस्टिब्यूटर्स एसोसिएशन के आव्हान पर देशभर में एक साथ आंदोलन शुरू किया गया है। पहले दिन शुक्रवार को इंदौर के 75 डिस्टिब्यूटर्स में से 20 ने अपर कलेक्टर रोशन राय को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पिछले 5 वर्षों से वितरकों को मिलने वाला सेवा शुल्क और होम डिलीवरी प्रभार नहीं बढाया गया है जबकि खर्च कई गुना बढ चुके है। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री यज्ञेश राठी ने बताया कि पांच साल पहले वितकों को प्रति सिलेंडर 70 रुपये का सेवा शुल्क और डिलीवरी प्रभार दिया गया था।
पेट्रोलियम मंत्रालय ने अब तक वृद्धि नहीं की
इस दौरान दो बार सर्वे किया गया, जिसमें यह पाया गया कि वर्तमान परिस्थितियों में यह शुल्क कम से कम 135 रुपये होना चाहिए। इसके बावजूद पेट्रोलियम मंत्रालय ने अब तक वृद्धि नहीं की है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई, कर्मचारियों के वेतन, परिवहन, भंडारण, एनओसी और अन्य अनुमतियों के खर्च ने वितरकों की स्थिति कठिन बना दी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान गोविंद मंगल, केके धनोतिया, सुनील शर्मा, रणदीप सिंह गांधी, महेश वर्मा, हरीश गुरनानी, करण चौहान, धीरज राठौर और सलीम रजा सहित कई वितरक मौजूद रहे।
यह है मुख्‍य मांगें
पांच साल से नहीं बढ़ाया सेवा शुल्क
वर्तमान में 70 रुपये मिलता है शुल्क
6 नवंबर तक चलेगा चरणबद्ध आंदोलन
इसके बाद बंद होगी गैस की सप्लाई
इंदौर के 70 से अधिक वितरक बंद करेंगे काम

 

 

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

सोना एक दिन में 1836 और चांदी 4417 सस्ती, 7 दिन में सोने की कीमत 9356 घटी

नई दिल्ली. सोने की कीमत एक हफ्ते में 9356 रुपए घटकर 121518 प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। 17 अक्टूबर को इसकी कीमत 130874 रुपए के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 24 अक्टूबर को सोने की कीमत में 1836 रुपए की गिरावट हुई। इससे पहले गुरूवार को इसके दाम 123354 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।
वहीं चांदी में 4417 रुपए की गिरावट देखने को मिली औ 147033 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। कल इसकी कीमत 151450 प्रति किलोग्राम थी। ये अपने ऊपरी स्त से चांदी 31067 सस्ती हुई है। आईबीजेएस की सोने की कीमतों में 3 प्रतिशत जीएसटी, मेकिंग चार्ज, ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते है। इन रेट्स का इस्तेमाल आरबीआई सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते है।


सोना-चांदी के दाम में गिरावट के कारण
भारत में सीजनल बाइंग का खत्म होना
दीवाली जैसे फेस्टिवल के बाद इंडिया में सोने-चांदी की खरीदारी का सिलसिला थम गया। इससे सोना-चांदी की डिमांड में कमी आई है।
ग्लोबल टेंशन में कमी
सोना-चांदी को ‘सेफ-हेवन’ माना जाता है, यानी मुश्किल वक्त में लोग इन्हें खरीदते हैं। ग्लोबल टेंशन के कम होने से इसमें गिरावट आई है।
प्रॉफिट-टेकिंग और ओवरबॉट सिग्नल
रैली के बाद निवेशक प्रॉफिट बुक कर रहे हैं। टेक्निकल इंडिकेटर्स जैसे रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स दिखा रहे थे कि कीमतें ओवरबॉट जोन में पहुंच चुकी थीं। इसलिए ट्रेंड फॉलोअर्स और डीलर्स ने बिकवाली शुरू कर दी है।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

टमाटर 600 रुपए किलो में बिक रहा

नई दिल्ली. पाकिस्तान में टमाटर 600 रुपए किलो में बिक रहा है। यह कीमत पाकिस्तानी रुपए में है। कुछ दिन पहले यह 50 से 100 रुपए किलो में बिक रहा था यानी कीमतें करीब 400 रुपए बढ गई है। टमाटर के दाम बढने का कारण अफगानिस्तान के साथ तनाव है। बॉर्डर पर 11 अक्टूबर से चल रहे तनाव की वजह से टोर्कहम और चमन जैसी क्रॉसिंग बंद है। इससे व्यापार ठप हो गया है। अफगानिस्तान से आने वाले टमाटर के ट्रक रूके हुए है जिससे कराची लाहौर और इस्लामाबाद जैसे शहरों में सप्लाई चेन टट गई। लगभग 5000 कंटेनर दोनों तरफ फंसे है।
खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और सिंध में बारिश और बाढ से फसलें बर्बाद हो गई साथ ही मौसम की वजह से पकने में देरी हुई। लाहौर के बादामी बाग मार्केट में अब रोजाना केल 15 से 20 ट्रक टमाटर पहुंच रहे है जबकि पहले 30 होते थे। वहीं बलूचिस्तान की फसल खत्म हो रही है ईरान से आयात भी कम हो गया। इससे डिमांड-सप्लाई का गैप और बढ गया। कुछ जगहों पर थोक व्यापारियों और रिटेलर्स ने कमजोर निगरानी का फायदा उठाकर कीमतें बढाई जिससे रिटेल में थोक से दोगुनी कीमत चल रही है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में 45 चेकिंग प्वाइंट से निगरानी, बना रहे ऑनलाइन चालान

भोपाल. मध्य प्रदेश में वाहन चालकों की कदम-कदम पर निगरानी की जा रही है। प्रदेश में वाहन चेकिंग की पारदर्शी व्यवस्था लागू करने और सुशासन के उद्देश्य से सभी परिवहन चेकपोस्टो को बंद जरूर कर दिया गया है पर इससे वाहन चालकों की मुश्किलें कम नहीं हुई है। चेकपोस्टों के स्थान पर परिवहन विभाग ने 45 रोड सेफ्टी एण्ड एनाफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट शुरू कर दिए है। इन पर प्रवर्तन बल तैनात किया गया है। रोड सेफ्टी एण्ड एनफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट पर बॉडीवोर्न कैमरों की निगरानी में पीओएस मशीन के माध्यम से वाहनों के विरूद्ध ऑनलाइन चालानी कार्यवाही की जा रही है।
प्रदेश में प्रवेश करने वाले अन्य राज्यों के वाहनों द्वारा ई-चेकपोस्ट मॉड्यूल के माध्यम से ऑनलाइन मोटरयान कर जमा करने की सुविधा दी गई है। इज ऑफ डुइंग बिजनेस के अंतर्गत रोड सेफ्टी एण्ड एनफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट से निगरानी पर यह अहम निर्णय लिया गया है। परिवहन विभाग का इस वित्तीय वर्ष में 5693 करोड रुपए का राजस्व संग्रहण का लक्ष्य है। पिछले वित्तीय वर्ष 2024 से 2025 में विभाग ने करीब 4875 करोड रुपए का राजस्व संग्रहण किया था। यह राजस्व वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुकाबले 5.83 प्रतिशत अधिक रहा।
प्रदेश में बनाए सुविधा केन्द्र
आमजन की सुविधा के लिए परिवहन विभाग ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन, परमिट तथा ड्राइविंग लाइसेंस आदि से संबंधित अधिकतर सेवाओं को एनआईसी के पोर्टल वाहन तथा सारथी से जोड दिया है। इनके माध्यम से फेसलेस सुविधा शुरु की गई है जिसमें आवेदक को कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होती। आमजन को परिवहन विभाग की सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में सहायता करने के लिए सीएससी सेंटर्स के अतिरिक्त एमपी ऑनलाइन सेंटर्स को भी राज्य सरकार द्वारा सुविधा केन्द्र के रूप में मान्यता प्रदान की गई है।
परिवहन विभाग द्वारा आमजन को एक और सुविधा दी जा रही है। अब आवेदकों को ड्राइ‌विंग लाईसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र इलेक्ट्रानिक रूप में जारी किए जा रहे हैं। इससे वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस डिजिटल रूप से सुरक्षित रखे जा सकेंगे।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में 2 चक्रवातीय घेरे एक्टिव, 28-29-30 अक्टूबर को भारी बारिश अलर्ट

ग्वालियर. सर्दी का सीजन चल रहा है और दीपावली भी बीत गई लेकिन मौसम से ठंडक गायब हो गई। बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इस कारण रात में ठंडक गायब हो गई। दिनभर बादल छाने से अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हुई लेकिन मौसम में उसम रही। 28 अक्टूबर को शहर सहित कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना है क्योंकि बंगाल की खाडी में बने सिस्टम से नमी आएगी।
दरअसल उत्तर भारत में दो चक्रवातीय घेरे बने हुए है साथ ही पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है। इससे अरब सागर से नमी आ रही है। नमी की वजह से शहर में बादल छा गए। बादलों ने किसानों को चिंता में डाल दिया है क्योंकि धन की फसल पक गई है और कटाई चल रही है। ऐसी स्थिति में बारिश होती है तो धान खेत में झड जाएगी साथ ही धान का रंग खराब होगा। इससे भाव प्रभावित होगा। उत्तरी हवा भी शांत हो गई है और ठंडक घट गई है। ठंडक कम होने से रबी की फसलों को नुकसान हो सकता है।
बंगाल की खाड़ी के सिस्टम की वजह से बदलेगा मौसम
अरब सागर व बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र विकसित हो रहे हैं। अरब सागर का सिस्टम मुंबई के पास कमजोर पड़ जाएगा। जबकि बंगाल की खाड़ी का सिस्टम आगे बढ़ेगा। इसका प्रभाव 28 अक्टूबर के आसपास दिखेगा। 28 से 30 अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर से कई राज्यों तक पहुंचा जातिगत उपद्रव का तनाव

ग्वालियर. हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ परिसर में संविधान निर्माता डॉ. भीमारव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना से शुरू हुआ विवाद 9 महीने बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में नए संविधान निर्माता बीएन राव की एंट्री से सोशल मीडिया की गलियों से होता हुआ सडकों पर सनातन के अपमान तक पहुंच गया। ग्वालियर से निकले इस विवाद में देश के 10 से ज्यादा राज्यों में जातिगत उपद्रव का तनाव फैल रहा है।

अंबेडकर बनाम बीएन राव विवाद के बाद सुरक्षा बल भी सक्रिय रहे। - Dainik Bhaskar
दोनों गुट जल्द आंदोलन के लिए फिर से बैठक कर रहे
ग्वालियर चंबल में नई बहस भी शुरू कर दी है, संविधान निर्माता कौन भीमराव अंबेडकर या फिर बीएन राव है। 15 अक्टूबर के आंदोलन की चेतावनी को जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने सूझबूझ से टाल दिया हो लेकिन यह विवाद अभी थमा नहीं है। दोनों गुट जल्द आंदोलन को नए सिरे से खडे करने पर बैठकें कर रहे है। यही कारण है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की 10 फीट ऊंची जिस प्रतिमा पर विवाद था वह प्रतिमाकार प्रभात राय के स्टूडियों में कडी सुरक्षा में रखी गई है।
जिला प्रशासन और पुलिस की तैयारी
इस मामले में कलेक्टर रूचिका चौहान व एसएसपी धर्मवीर सिंह ने अपने स्तर पर पूरी नजर रख रहे हैं। बाहर से आने वाले भीम सेना, आजाद समाज पार्टी या अन्य संगठनों को कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जा रही है। अंबेडकर विरोध करने वाले पक्ष भी लगातार बीएन राव के पक्ष में आंदोलन खड़ा करने का प्रयास करेंगे। इस पर भी जिला प्रशासन और पुलिस की पूरी नजर है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

Gwalior में टीटीई बनकर यात्रियों से पैसे वसूल रहा था सेना का जवान, चेकिंग स्टाफ ने पकड़ा

ग्वालियर. पुणे से चलकर जम्मूतवी जा रही झेलल एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठे यात्रियों से फर्जी टीटीई बनकर अवैध वसूली कर रहे सेना के एक जवान को टिकट चेकिंग स्टाफ ने पकड लिया। त्योहार के कारण कई यात्री जनरल कोच में बेटिकट बैठे थे। इसका जवान ने फायदा उठाया। वो झांसी से ग्वालियर के बीच स्वयं को टीटीई बताकर यात्रियों से रुपये वसूलने लगा।
आरपीएफ की सहायता से पकडा फर्जी टीटीई को
ट्रेन में सवार एक यात्री ने संदेह होने पर इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसके बाद ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर सेना के जवान को टिकट चेकिंग स्टाफ ने आरपीएफ की सहायता से पकड लिया। फर्जी टीटीई का नाम कमल कुमार पांडे निवासी कुशीनगर उत्तर प्रदेश है औ वह वर्तमान में झांसी में पदस्थ है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वो पहले भी दो बार ऐसा कर चुका है। उसके पास से 1620 रुपये बारमद हुए और वह खुद ही बेटिकट झांसी से ग्वालियरआ रहा था।
फर्जी टीटीई को जीआरपी के सुपुर्द किया
इस कार्रवाई में सीटीआई राजीव शर्मा, लोकेंद्र कौशिक, विजय कुमार सिंह, मोहित विश्वास, अर्पित गोस्वामी, अमित परमार, नीरज कौशिक और आरपीएफ एएसआई अशोक सिंह भदौरिया, कांस्टेबल शीशराम गुर्जर व अजीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पकड़े गए फर्जी टीटीई को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया।