टमाटर 600 रुपए किलो में बिक रहा
नई दिल्ली. पाकिस्तान में टमाटर 600 रुपए किलो में बिक रहा है। यह कीमत पाकिस्तानी रुपए में है। कुछ दिन पहले यह 50 से 100 रुपए किलो में बिक रहा था यानी कीमतें करीब 400 रुपए बढ गई है। टमाटर के दाम बढने का कारण अफगानिस्तान के साथ तनाव है। बॉर्डर पर 11 अक्टूबर से चल रहे तनाव की वजह से टोर्कहम और चमन जैसी क्रॉसिंग बंद है। इससे व्यापार ठप हो गया है। अफगानिस्तान से आने वाले टमाटर के ट्रक रूके हुए है जिससे कराची लाहौर और इस्लामाबाद जैसे शहरों में सप्लाई चेन टट गई। लगभग 5000 कंटेनर दोनों तरफ फंसे है।
खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और सिंध में बारिश और बाढ से फसलें बर्बाद हो गई साथ ही मौसम की वजह से पकने में देरी हुई। लाहौर के बादामी बाग मार्केट में अब रोजाना केल 15 से 20 ट्रक टमाटर पहुंच रहे है जबकि पहले 30 होते थे। वहीं बलूचिस्तान की फसल खत्म हो रही है ईरान से आयात भी कम हो गया। इससे डिमांड-सप्लाई का गैप और बढ गया। कुछ जगहों पर थोक व्यापारियों और रिटेलर्स ने कमजोर निगरानी का फायदा उठाकर कीमतें बढाई जिससे रिटेल में थोक से दोगुनी कीमत चल रही है।

